Subhash Ghai’s production 36 Farmhouse: प्रख्यात फिल्म निर्माता सुभाष घई ने इसी साल जनवरी में यह घोषणा की थी कि वे 36 फार्महाउस के नाम से एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जो उनके मुक्ता आर्ट्स के बैनर तले बनेगी। इस फिल्म में अमोल पाराशर और बरखा सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे। विजय राज, संजय मिश्रा और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार भी इस फिल्म में दिखेंगे।
बदल गए फिल्म के निर्देशक
सुभाष घई ने तब यह भी बताया था कि इस फिल्म का निर्देशन विपुल मेहता करने जा रहे हैं, लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि फिल्म के निर्देशन की जिम्मेवारी राम रमेश शर्मा को दे दी गई है। शर्मा काफिरों की नमाज और धूप हंसकर बोली जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। साथ ही इन दोनों फिल्मों की कहानी भी इन्होंने ही लिखी थी।
- कंगना ने शुरू की इंदिरा गांधी बनने की तैयारी, शेयर की यह खास तस्वीर
- अमिताभ बच्चन ने 45 साल बाद बताई यह राज की बात, फिल्म ‘दीवार’ से है कनेक्शन
जी स्टूडियोज के साथ
राम लखन, ताल और कर्ज जैसी फिल्म के निर्माता सुभाष घई इस फिल्म को जी स्टूडियोज के साथ मिलकर बना रहे हैं। घई ने यह भी बताया था कि मुक्ता सर्चलाइट फिल्म्स के बैनर तले इस साल तीन फिल्में फ्लोर पर उतारने वाली हैं। इस प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत इकबाल, जॉगर्स पार्क और अपना सपना मनी मनी जैसी फिल्में भी बन चुकी हैं।