Sunny Deol Net Worth In Hindi: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपना 64 वां जन्मदिन मनाने की तैयारी में है। सनी देओल ने बॉलीवुड में काफी सफल फिल्में दी है। बॉर्डर से लेकर गदर फिल्म तक सनी देओल ने अपने अभिनय का परचम लहराया। सनी देओल के डायलॉग आज भी उनके फैंस की जबान पर है। सनी देओल की फिल्में सिनेमा हॉल में ऐसी गूंज मचाती हैं कि आज भी उनकी आवाज लोगों के दिल में बसी हुई है। सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1983 में बेताब फिल्म से की थी जो सफल फिल्म साबित हुई थी। तभी से सनी देओल के करियर की गाड़ी आगे बढ़ी और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म कर डाली।
सनी देओल ने आम चुनाव के दौरान किया अपनी संपत्ति का खुलासा
सनी देओल अपने बॉलीवुड फिल्मों में काफी बेहतरीन अभिनय किया लेकिन कुछ समय बाद इनकी फिल्में सफल होना बंद हो गई और उसके बाद यह राजनीति में आ गए। 2019 में हुए आम चुनाव में सनी देओल लोकसभा से सांसद चुने गए। सनी देओल ने 2019 में हुए आम चुनाव के समय आंकड़ों के दौरान अपनी संपत्ति का खुलासा किया। सनी देओल करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं जिनकी संपत्ति उनके भाई बॉबी देओल से काफी ज्यादा है।
सनी देओल की कुल संपत्ति कितनी है?(Sunny Deol Net Worth In Hindi)
2019 में हुए आम चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति का खुलासा किया और बताया कि की पत्नी के पास 6 करोड़ की कुल संपत्ति है और सनी देओल के पास 60 करोड़ की चल संपत्ति और 21 करोड़ अचल संपत्ति है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान समय में सनी देओल के पास कुल संपत्ति 133 करोड रुपए है। सनी देओल के पास कई लग्जरी कार हैं जिनमें रेंज रोवर जैसे ब्रांड शामिल है। इसके अलावा सनी देओल एक फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। सनी देओल की मंथली इनकम एक करोड़ रुपए है।
- कंगना की स्टाइल पर फिदा हुए फैंस, कंगना ने पहनी बेहद सिंपल साड़ी
- क्रिकेटर शिखर धवन और हुमा कुरैशी की रोमांटिक फोटो हुई वायरल, आखिर क्या है माजरा ?
सनी देओल की इनकम से आधी है बॉबी देओल की इनकम
सनी देओल की मंथली इनकम काफी ज्यादा है और इनके भाई बॉबी देओल जिनकी मंथली इनकम 50 लाख रुपए जो सनी देओल की मंथली इनकम से ज़्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉबी देओल की कुल संपत्ति वर्तमान के समय कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर है जो सनी देओल की इनकम से काफी कम है। बॉबी देओल की कमाई विज्ञापनों से होती है इसके अलावा बॉबी देओल को कुछ फिल्में मिल जाती है जिसके जरिए वो पैसा कमाते हैं।