Chiranjeevi Sarja Wife Pregnant: 39 वर्षीय कन्नड़ अभिनेता चिरंजीवी सारजा हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सहित उनके फैंस बेहद सदमे हैं। देखा जाए तो साल 2020 हर एंगल से बुरा ही साबित हो रहा है। बहुत से टैलेंटेड अभिनेता इस साल दुनिया को छोड़ गए। चिरंजीवी सारजा भी उन्हीं अभिनेताओं में से एक हैं जो अपनी एक्टिंग और रुतबे की वजह से फ़िल्मी सितारों के साथ ही आम लोगों के बीच भी काफी मशहूर थे। लेकिन इतनी कम उम्र में हुई उनकी मौत ने उनके चाहने वालों के साथ ही उनकी प्रेग्नेंट पत्नी मेघना राज को भी तोड़ कर रख दिया है। उनकी मौत के बाद अब सुनने में यह आ रहा है कि, चिरंजीवी पिता बनने वाले थे। लेकिन अब दुःख की बात यह है कि, वो अपने पहले बच्चे की सूरत भी नहीं देख पाएंगे।
दो महीने प्रेग्नेंट है चिरंजीवी सारजा की पत्नी (Chiranjeevi Sarja Wife Meghana Raj Pregnant)


अंतिम संस्कार में जुटी हज़ारों की भीड़
जानकारी हो कि, बीते 7 जून को देर रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद चिरंजीवी सारजा को बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के वाबजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। दिल का दौड़ा पड़ने की वजह से महज 39 साला की उम्र में ही उन्होनें इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि, अर्जुन सारजा की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में हज़ारों लोगों की भीड़ जुट गई जिसे बेहद मशक्क्त के बाद पुलिस हटाने में कामयाब रही। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में चिरंजीवी सरजा एक बड़ा नाम थे । कुल 22 फिल्मों में काम कर चुके चिरंजीवी को साल 2006 में पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया था। बहरहाल उनके चाहने वालों के लिए ये समय बेहद कठिन है। खास करके उनकी पत्नी मेघना राज के लिए जिन्हें अब खुद के साथ ही अपने बच्चे का भी ध्यान अकेले रखना होगा।
- रिद्धिमा और नीतू से मिलने पंहुचा भट्ट परिवार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें !
- अपनी इस तस्वीर की वजह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं सनी !