Deep Sidhu passes away in car accident: पंजाबी एक्टर और गायक दीप सिद्धू की बीती रात एक सड़क हादसे में मौत हो गयी है। दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में भड़की हिंसा के वक्त चर्चा में आए थे। लाल किला पर झंडा फहराने और हिंसा भड़काने के आरोप में उन पर केस भी दर्ज हुआ था। हादसे के वक्त कार में उनके साथ मौजूद NRI दोस्त रीना राय फिलहाल घायल हैं।
खुद कर रहे थे ड्राइव
ये हादसा हरियाणा में वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रात करीब 9.30 बजे हुआ. दीप अपनी कार खुद चला रहे थे और KMP एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे। इसी दौरान खरखौदा के पास उनकी स्कॉर्पियो कार एक ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि स्कॉर्पियो करीब 20 से 30 मीटर तक घिसटती हुई चली गई. इससे स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद दीप को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके ब्रॉट डेड घोषित कर दिया गया।
- संगीतकार बप्पी लाहड़ी का हुआ निधन, अचानक बिगड़ी थी तबियत
- चारा घोटाले के मामले में स्पेशल कोर्ट का आया फैसला, लालू समर्थकों में छाई मायूसी
रीना ने ही पुलिस को दी सूचना
दीप के साथ गाड़ी में मौजूद रीना राय ने ही हादसे के बाद अपने कुछ जानकारों को फोन किया। इतनी देर में केएमपी पर मौजूद एंबुलेंस और लोग मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल ट्रक ड्राइवर फरार है। रीना पिछले महीने अमेरिका से हिंदुस्तान आई थीं। दोनों गुरुग्राम में ओबेरॉय होटल में ठहरे हुए थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त उनकी आंख लग गयी थी।