Dharmendra First Wife Reaction On His Wedding With Hema Malini: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अमिट पहचान बना ली है। धर्मेंद्र की दरअसल दो शादियां हुई थीं। सबसे पहले तो उनकी शादी प्रकाश कौर से वर्ष 1954 में हुई थी, मगर बाद में हेमा मालिनी(Hema Malini)पर उनका दिल आ गया था और उनसे उन्होंने वर्ष 1980 में शादी रचा ली थी।
प्रकाश कौर ने तलाक देने से किया था मना(Dharmendra First Wife Reaction On His Wedding With Hema Malini)
सबसे अहम बात है कि उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर(Prakash Kaur) ने जब उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था, तो ऐसे में धर्मेंद्र ने अपना धर्म बदल कर इस्लाम कबूल कर लिया था और इस्लामिक रीति-रिवाजों से ही उन्होंने हेमा मालिनी को अपनी पत्नी बना लिया था।
प्रकाश कौर ने कहा था
प्रकाश कौर(Prakash Kaur) ने एक बार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को लेकर एक महत्वपूर्ण बात कही थी। उन्होंने यह कहा था कि यह बात जरूर है कि धर्मेंद्र एक अच्छे पति नहीं बन पाए, लेकिन वे यह जरूर कहेंगी कि धर्मेंद्र एक बहुत अच्छे पिता जरूर हैं। वह इसलिए कि अपने बच्चों का वे पूरा ख्याल रखते हैं। प्रकाश कौर से धर्मेंद्र को सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीत देओल नाम के चार बच्चे हैं, जबकि हेमा मालिनी से ईशा देओल और आहना देओल नामक उनके दो बच्चे हैं।
यह भी पढ़े
- आलिया भट्ट पर कंगना ने साधा निशाना, नाम लिए बिना कह दी यह बड़ी बात
- रिलीज हुआ सलमान खान की ‘राधे’ का ट्रेलर, इस वजह से देखने लायक है मूवी
हेमा से कोई शिकायत नहीं
प्रकाश कौर(Prakash Kaur) ने हेमा मालिनी(Hema Malini) से किसी तरह की कोई शिकायत न होने की भी बात कही थी, मगर साथ में यह भी कहा था कि हेमा मालिनी की जगह यदि वे होतीं तो ऐसा वे कभी भी नहीं करतीं।