Dharmendra Is 2 Times Richer Than Son Sunny Deol: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की लोकप्रियता आज भी पहले जैसी ही है। उनके बेटे सनी देओल भी कम लोकप्रिय नहीं हैं। दोनों बाप-बेटे ने अपनी लोकप्रियता को भुनाने के लिए राजनीति में भी अपने कदम रखे थे। धर्मेंद्र राजनीति में ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सके, लेकिन बीते लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर से चुनाव जीतकर सनी देओल सांसद जरूर बन गए। दोनों बाप-बेटे के बारे में तो आप बहुत कुछ जानते हैं, मगर क्या आपको मालूम है कि ये दोनों कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
धर्मेंद्र और सनी देओल की संपत्ति
तो चलिए यहां हम आपको बताते हैं कि पिता धर्मेंद्र और बेटे सनी देओल के पास कुल कितनी संपत्ति है। सबसे पहले धर्मेंद्र की बात करें तो उनके पास जो संपत्ति मौजूद है, उसकी वैल्यू 81 करोड़ रुपये से भी अधिक की है। वहीं, सनी देओल की बात करें तो वे 87 करोड़ से भी अधिक के मालिक हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति का जिक्र वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त नामांकन भरते समय दिए गए हलफनामे में किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी की संपत्ति भी इसी का हिस्सा है।
हेमा मालिनी ने दी थी जानकारी
धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने जब बीता लोकसभा चुनाव लड़ा था, तो उस दौरान उन्होंने अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पति धर्मेंद्र के पास कुल 135 करोड़ रुपये की संपत्ति मौजूद है। हालांकि, इससे पहले जब 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त हेमा मालिनी ने हलफनामा भरा था, तब उन्होंने अपने पति की संपत्ति सिर्फ 45 लाख रुपये ही बताई थी।
- कपिल शर्मा ने धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा से किया सवाल, मिला ये हैरानी भरा जवाब
- लीलावती अस्पताल पहुंचे अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन को लेकर हो रही ये चर्चा
बाप-बेटे की संपत्ति की तुलना
इस तरह से जब हम धर्मेंद्र और सनी देओल की संपत्ति की तुलना करते हैं, तो हम पाते हैं कि धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल की तुलना में 2 गुना अधिक संपत्ति के मालिक हैं। गौरतलब है कि धर्मेंद्र आजकल अपने फार्महाउस में वक्त बिता रहे हैं, तो वहीं सनी देओल कभी गुरदासपुर में रहते हैं तो कभी अपने मुंबई स्थित आलीशान घर में नजर आते हैं।