Dilip Joshi Playing Jethalal 14 Years: छोटे पर्दे के बड़े कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 14 सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. ये शो काफी पॉपुलर है और लोग इसे खूब पसंद भी करते हैं. इस शो में दिखाए जाने वाले सभी किरदारों का अपना खास काम है लेकिन इसमें कुछ किरदार मुख्य हैं जिनमें से एक जेठालाल हैं जिस किरदार को एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) निभा रहे हैं. दिलीप जोशी बॉलीवुड के पुराने कलाकार हैं लेकिन इस सीरियल ने उनकी जिंदगी ही बदल दी.
26 मई, 1968 को गुजरात के पोरबंदर में जन्में दिलीप जोशी थिएटर के पॉपुलर एक्टर रहे हैं. जब वे BCA कर रहे थे उसी दौरान INT में एक थिएटर के करने के लिए उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था. साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले दिलीप जोशी ने सलमान खान और शाहरुख खान दोनों के साथ स्क्रीन शेयर की है. 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा करने को लेकर दिलीप जोशी ने कई बार बातें की और हम आपको उसके बारे में ही कुछ जानकारी देंगे.
दिलीप जोशी ने TMKOC के लिए क्या कहा?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का सुपरहिट किरदार करने वाले दिलीप जोशी कहते हैं, ‘भगवान बहुत दयालु हैं, वे हर किसी को एक मौका जरूर देते हैं. मुझे मौका तो कई मिला लेकिन खुद को साबित करने का मौका जेठालाल का किरदार करने से मिला. ये ऐसा किरदार है जो मेरे रियल किरदार से अलग है लेकिन मैंने इसको स्वीकार किया और आज लोग मुझे जेठालाल के नाम से जानते हैं. जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. 14 सालों से हम सभी को मनोरंजित कर रहे हैं और लोग हमें पसंद कर रहे हैं ये सब हमारे लिए ईश्वर के आशीर्वाद के जैसा है.’
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए दिलीप जोशी कहते हैं, ‘जब मैंने करियर शुरू किया तब से लेकर आज तक हर तरह के किरदार किए बहुत छोटे, उससे खास लेकिन जेठालाल मेरी जिंदगी का बेस्ट पार्ट है. दिल से कहूं तो मैं हर दिन वो सबकुछ कर रहा हूं जो एक हीरो किसी फिल्म में करता है या कभी-कभी हर दिन करता है. हीरो जैसा मेरी लाइफ का भी सबकुछ एक जैसा है. लीड रोल में हूं, अच्छा काम कर रहा हूं और खुश हूं. जितना लोग जेठालाल को पसंद करते हैं उतना मेरे लिए चैलेंज बढ़ता है जिससे दर्शक इससे बंधे रहें.’
- बॉक्स ऑफिस पर ‘धाकड़’ हुई निढाल, फैंस ने उड़ाया मजाक, वायरल हुए ट्वीट
- पोल: गंगूबाई में आलिया भट्ट या धाकड़ में कंगना रनौत – कौन हैं आपकी पसंद?
आपको बता दें, सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया में जेठालाल ने छोटा सा किरदार निभाया था. इसके बाद हम आपके हैं कौन जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया जिसमें उनका किरदार खास किरदारों में एक था. इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में काम किया. दिलीप जोशी ने इन फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में दिल है तुम्हारा, वन टू का फोर, खिलाड़ी 420, व्हाट्स योर राशि, फिराक, ढूंढते रह जाओगे और जाने भी दो यारों जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.