Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे अब इंटरनेशनल सिंगर बन गए हैं। पूरी दुनिया में एक के बाद एक उनके म्युज़िक कॉन्सर्ट होने लगे हैं। विदेशों में कॉन्सर्ट खत्म करने के बाद अभी फिल्हाल दिलजीत इंडिया के कई शहरों में लाइव शो कर रहे हैं। हाल में ही भारत की राजधानी दिल्ली में एक सफल कॉन्सर्ट करने के पश्चात दिलजीत दोसांझ ने तीन नवंबर की रात को पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर में भी धमाल किया।
फैंस से दिलजीत ने माफी मांगी (Diljit Dosanjh Concert Scam)
पिछले कुछ समय से कई कारणों की वजह से दिलजीत की फैन फॉलोइंग काफी ज़्यादा बढ़ी है। यहाँ दिलजीत के लाइव शो का एलान किया जाता है और वहाँ टिकटें खत्म हो जाती है। आपको बता दे कि दिलजीत के शो के टिकटों को ब्लैक में बेचा जा रहा है। अब बात यहाँ तक होती तो भी दिलजीत को शायद माफी मांगने की ज़रूरत नहीं पड़ती। लेकिन अब उनके इस पॉपुलरिटी का फायदा फ्रॉड करने वाले ग्रुप काफी ज़्यादा उठा रहे हैं। दिलजीत के शो के नाम पर कई लोग धोखाधड़ी कर रहे हैं। सिंगर के शो के नाम पर पैसे तो ले लिए जाते हैं लेकिन उसके बदले उन्हें टिकट नहीं दिया जाता।
अब मामला इतना ज़्यादा संगीन है तो दिलजीत के कानों तक तो पहुँचनी ही थी। जयपुर में शो करते हुए दिलजीत ने कहा, ‘किसी के साथ टिकट को लेकर धोखाधड़ी हुई है, उनसे मैं माफी मांगता हूं। हमने ऐसा नहीं किया है. एजेंसियां जांच कर रही हैं। आप लोगों को भी स्कैम करने वालों से दूर रहना चाहिए। हमारे टिकट इतनी जल्दी खत्म हो गए. हमें भी पता नहीं चला।’
दिल्ली में दिलजीत ने किया अपना बेस्ट कॉन्सर्ट
पिछले अक्टूबर में राजधानी दिल्ली में दिलजीत दोसांझ का बहुत बड़ा लाइव शो हुआ था। दिल्ली लाइव शो की सभी टिकटें लाइव होते ही बिक गई थी। लेकिन फैंस की खुमारी ऐसी थी कि वो कहीं से भी और किसी भी कीमत पर दिलजीत के शो का टिकट चाहते थे। दिलजीत का ये शो जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ था जिसमें हज़ारों की भीड़ उमड़ी थी। इस शो के बाद स्टेडियम बहुत गंदा हो गया था जिस वजह से शो कराने वालों की काफी निंदा भी की गई थी।