Hema Malini Speaks About Her Relationship With Sunny, Bobby Deol: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी अक्सर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती है। एक बार फिर एक हादसे के ज़रिए उन्होंने अपनी जिदंगी के एक अनुभव को साझा किया।
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी(Hema Malini) अपने स्टारडम के दौरान ज्यादातर युवकों की ड्रीम गर्ल थी। हालांकि अभिनेता धर्मेंद्र से शादी कर उन्होंने लाखों दिलों को तोड़ दिया था। आज भी उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए फैंस बेताब रहते है। अभिनेता धर्मेंद्र और हेमी की लव स्टोरी की चर्चाएं तो अक्सर होती हैं। वहीं एक थ्रोबैक वीडियो में हेमा ने धर्मेंद्र के बेटों सनी देओल और बॉबी देओल से रिश्तों पर भी बात की थी। उन्होंने एक ईवेंट में बताया था कि परिवार में सभी के आपसी संबंध कैसे हैं।
कैसे हैं धर्मेंद्र के बेटों से रिश्ते?(Hema Malini Speaks About Her Relationship With Sunny, Bobby Deol)
बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी। उस वक्त धर्मेंद्र पहले ही शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे भी थे। दो बेटे – सनी देओल और बॉबी देओल, दो बेटियां – विजेता और अजीता देओल। कुछ सालों पहले अपनी बायोग्राफी की लॉन्चिंग के दौरान हेमा ने सनी और बॉबी देओल से रिश्तों के बारे में बात की थी।(Hema Malini Speaks About Her Relationship With Sunny, Bobby Deol)उन्होंने कहा था- ‘हर कोई सोचता है कि हमारे बीच कैसा रिश्ता है। ये बेहद खूबसूरत है और मैत्रीपूर्ण। जब जरूरत होती है तो वो (सनी देओल) हमेशा साथ होते हैं, धरम जी भी। खास तौर पर जब मेरे साथ एक हादसा हुआ था’।
चौंक गई थी मैं – हेमा मालिनी
हेमा मालिनी के मुताबिक एक हादसे के दौरान उन्हें सनी देओल के साथ एक खास अनुभव हुआ। हेमा ने बताया कि ‘वो पहले इंसान थे जो मुझे देखने घर पर आए थे और उन्होंने इसका भी ख्याल रखा कि स्टिचिज के लिए डॉक्टर्स भी मौजूद हों। मेरे चेहरे पर कई स्टिचिज आए थे, मैं असल में चौंक गई थी, उनको इतना इंटरेस्ट दिखाते हुए देखकर। ये दर्शाता है कि हमारे बीच कैसे रिश्ते हैं’।
यह भी पढ़े
- फिल्मों में यह काम नहीं करना चाहते थे धर्मेंद्र, कहा था- मर्दों का यह काम नहीं
- यूपी के लखनऊ में अभिषेक बच्चन को भारी पड़ा ये काम, पुलिस ने लगाई रोक
जीतेन्द्र से होने वाली थी शादी

बॉलीवुड में भी हेमा मालिनी को पसंद करने वाले ओर उनसे शादी करने वाले बहुत थे। हालांकि हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को अपना जीवनसाथी चुना। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। हेमा ने अपनी बायोग्राफी में बयां किया है कि उनके पिता किस तरह धर्मेंद्र से रिश्ते के खिलाफ थे। हेमा ने बताया था कि उनकी शादी अभिनेता जीतेंद्र से होने वाली थी। लेकिन आखिरकार उन्होंने धर्मेंद्र को अपना हमसफर बनाया।