Kangana Ranaut Twitter Account Suspended: अभिनेत्री कंगना रनौत लगभग हर रोज ही अपने ट्वीट्स के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। विभिन्न मुद्दों पर उनके तीखे ट्वीट्स जहां एक तरफ उनके फैंस की तारीफ बटोरते हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है। फिर भी वे डरकर कभी पीछे नहीं हटती और बेबाकी से सबका सामना करती हैं।
गत सोमवार को भी उन्होने कोरोना वायरस पैन्डेमिक के समय ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर कुछ ऐसे ट्वीट्स किए कि वे ट्विटर पर मजाक की पात्र बन गईं। यहां तक कि कुछ यूजर्स तो काफी भड़क गए और उनकी क्लास लगा दी। लेकिन आज मंगलवार के दिन ट्विटर ने उनके हिंसक और नकरात्मक रवैये के कारण उनका ट्विटर एकाउंट ही सस्पेंड कर दिया।
कंगना के ट्वीटस(Kangana Ranaut Twitter Account Suspended)
पहले ट्वीट में कंगना ने लिखा, “हर कोई ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट बनाने में लगा है, कई टन ऑक्सीजन सिलिंडर्स ला रहे हैं, कोई बताए कि हम पर्यावरण से ये जो ऑक्सीजन जबरदस्ती ले रहे हैं उसकी भरपाई के लिए क्या कर रहे हैं? लगता है हमने अपनी गलतियों से और आपदा से कुछ नहीं सीखा”।
दूसरा ट्वीट, “इंसानों के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन की घोषणा के साथ सरकार को पर्यावरण के लिए भी राहत का ऐलान करना चाहिए, जो लोग ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें यह प्रण लेना चाहिए कि वे हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर काम करेंगे, हम कब तक इस तरह पर्यावरण को कुछ वापस नहीं देने वाले कीट बने रहेंगे”।
तीसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, “याद रखें, यदि धरती से कोई भी अन्य जीवन चाहे वो माइक्रोब हो या कोई कीड़ा, गायब होता है, तो उससे मिट्टी की गुणवत्ता और धरती मां की सेहत पर प्रभाव पड़ेगा, वे उन्हें मिस करेंगी, लेकिन यदि इंसान गायब होता है तो धरती सिर्फ फूलेगी-फलेगी, यदि आप उससे प्यार नहीं करते या उसके बच्चे नहीं हैं तो आप उसके लिए जरूरी नहीं हैं”।
हाल ही में कंगना ने ममता बैनर्जी को लेकर भी काफी ट्वीट किए थे जिसके बाद ट्विटर नियमों का उलंघन करने के परिणामस्वरूप ट्विटर को उनका एकाउंट सस्पेंड(Kangana Ranaut Twitter Account Suspended) करना पड़ा।