Kapil Sharma Is Finally Coming To Netflix: इन दिनों ओटीटी प्लैटफॉर्म का चलन तेजी से बढ़ रहा है. साल 2022 में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां ओटीटी में डेब्यू करने जा रही हैं. इस लिस्ट में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का नाम भी शामिल है. अपने शो की बदौलत कपिल आज घर घर में मशहूर हो चुके हैं. उनकी लाखों-करोड़ों में फैन फॉलोइंग है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कितना संघर्ष किया है ये कम ही लोग जानते होंगे.
नेटफ्लिक्स पर दिखेगी कपिल की जर्नी(Kapil Sharma Is Finally Coming To Netflix)
किसी ने नहीं सोचा था कि अमृतसर से ताल्लुक रखने वाले कपिल शर्मा कुछ ही वक्त में बॉलीवुड सितारों के चहेते बन जाएंगे. लेकिन ये सफर कपिल के लिए इतना आसान भी नहीं था. लोगों के सामने उनके संघर्ष की पूरी दास्तान लाने के लिए कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स स्पेशल ‘आई एम नॉट डन येट'(I’m Not Done Yet) 28 जनवरी को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है. इस स्पेशल सीरीज में कपिल शर्मा अपने ही स्टाइल में अपनी कहानी सुनाते हुए नजर आएंगे.
वीडियो शेयर कर दी जानकारी
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना शॉर्ट वीडियो शेयर कर अपनी आने वाली वेब सीरीज के बारे में जानकारी दी है. उनका कहना है कि अभी मुझे और भी बहुत कुछ करना है. अपनी इस सीरीज में वो इंग्लिश में गाना गाते भी नजर आएंगे. कपिल कहते हैं कि, “पंजाबी होने के नाते मुझे लगता था कि हंसी मजाक करना कोई बड़ी बात नहीं है. बाद में पता चला कि कॉमेडी करने के भी पैसे मिलते हैं.” आज उसी कॉमेडी ने उन्हें उस मुकाम पर पहुंचा दिया है जहां पहुंचना सबके लिए संभव नहीं होता.