Kirron Kher Suffering From Blood Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से हैं पीड़ित, मुंबई में चल रहा है इलाज।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर की बीमारी की खबर सुनकर हर कोई हैरान और परेशान है। आखिर मामला है ही इतना संजीदा। दरअसल किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा(Multiple Myeloma) है जो एक तरह का ब्ल्ड कैंसर(Blood Cancer) है, एक्ट्रेस इससे पीड़ित हैं, और उनका मुंबई में इलाज चल रहा है। इस बात की जानकारी उनके पति अनुपम खेर(Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। अनुपम खेर ने बताया कि इन दिनों उनका इलाज कर रहा है और उन्हें यकीन है कि वह पहले से ज्यादा मजबूत बनकर आएंगी। अनुपम खेर ने अपनी पोस्ट में फैंस से अनुरोध किया कि वह अपनी दुआएं और प्यार किरण खेर को देते रहें, जिससे वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
किरण खेर की गैरमौजूदगी पर उठे थे सवाल(Kirron Kher Suffering From Blood Cancer)
इससे पहले 31 मार्च को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने सांसद किरण खेर की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया था। इस दौरान उन्होंने किरण खेर के कैंसर होने की बात कही, जिसे सुनकर सभी चैंक गए थे। बता दें कि किरण खेर बीजेपी से चंडीगढ़ की सांसद हैं। किरण खेर लंबे समय से चंडीगढ़ से गायब थी, जिसे लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था, ऐसे में पार्टी को उनकी हेल्थ अपडेट देने के लिए सामने आना पड़ा।
यह भी पढ़े
- कंगना रनौत ने बताई थलाइवी की रिलीज डेट, करण जौहर गैंग से कहा- मां मां होती है।
- बेहद कम उम्र में इन सितारों की गयी जान, कोई कार हादसा तो कोई प्लेन क्रैश का हुआ शिकार
अब बेहतर स्थिति में हैं किरण खेर
बुधवार को विशेष रूप से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि 68 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर को पिछले साल बीमारी का पता चला था, फिलहाल वे इलाज के बाद ठीक हो रही हैं। यही कारण है कि वह अगले कुछ दिनों के लिए चंडीगढ़ में नहीं आ पाएंगी। हालांकि सूद ने यह भी कहा था कि अब उनकी स्थिति बेहतर है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक पिछले साल 11 नवंबर को चंडीगढ़ के घर में किरण खेर की एक बांह टूट गई थी, जिसके बाद यहां के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में मेडिकल टेस्ट कराया था। इस टेस्ट के बाद उन्हें मल्टीपल मायलोमा का पता चला था। इस वजह से इलाज के लिए उन्हे 4 दिसंबर को मुंबई जाना पड़ा था।