Priyanka Chopra reveals real reason she looked for work in US: बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर यूँ तो कई सितारे कर चुके हैं लेकिन ग्लोबल स्टार बन चुकीं बॉलीवुड की “देशी गर्ल” प्रियंका चोपड़ा ने सालों बाद अपने दर्द को बयां किया है जिसके बारे में शायद ही किसी को कोई जानकारी हो। प्रियंका के फैंस उनसे अक्सर एक ही सवाल पूंछते थे कि उन्होंने आखिर किस कारण से बॉलीवुड में काम करना बंद कर दिया है। बॉलीवुड को फैशन, सात खून माफ़, बर्फी, अंदाज और कमीने जैसी सुपर हिट फ़िल्में देने के बाद प्रियंका का बॉलीवुड से हॉलीवुड की तरफ जाने वाला फैसला सभी फैंस के लिए हैरान करने वाला था। लोगों के मन में उमड़ रहे इन्ही प्रकार के तमान सवालों से पर्दा हटाते हुए प्रियंका ने डेक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ पर सभी सवालों के जवाब दिए हैं। आइये जानते हैं की बॉलीवुड की देशी गर्ल ने बॉलीवुड के कौन से राज खोले हैं।
बॉलीवुड पॉलिटिक्स से थक गयी थी प्रियंका
डेक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ पर प्रियंका ने बताया कि जिस तरह के कामों में मुझे इंट्रेस्ट था वो मुझे नहीं मिल रहा था और लोग मुझे साइड लाइन करने की कोशिश करने लगे थे। बॉलीवुड में एक अलग प्रकार की पॉलिटिक्स चल रही है उसमें सिर्फ उन्ही लोगों को काम मिलता है जो डायरेक्टर या प्रोड्यूसर की हाँ में हाँ मिलाते हैं। बॉलीवुड में चल रहे इसी गंदे खेल के वजह से मैं खुद ज्यादा दिनों तक इसका हिस्सा नहीं बने रहना चाहती थी, इसलिए जैसे ही मुझे हॉलीवुड से एक म्यूजिक वीडियो के लिए ऑफर आया तो मैंने हाँ कर दी।
ऐसे रखा हॉलीवुड में पहला कदम
डेक्स शेफर्ड से बातचीत के दौरान प्रियंका ने बताया कि जब वो सात खून माफ़ की शूटिंग में व्यस्त थी तो अंजलि आचार्य ने मुझे फोन किया और पूँछा की क्या तुम अमेरिका में बतौर एक हॉलीवुड सिंगर अपना करियर शुरू करना चाहोगी, तो मैंने उन्हें हाँ बोल दिया। प्रियंका चोपड़ा ने साल 2012 में अंग्रेजी गाना ‘इन माय सिटी’ लॉन्च किया था, इस गाने में प्रियंका के साथ हॉलीवुड के मशहूर गायक पिटबुल भी थे। हालांकि यह गाना दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में असफल हुआ था और फिर इसके बाद प्रियंका ने हॉलीवुड में बतौर एक अभिनेत्री काम किया
- लग्जरी लाइफ स्टाइल को मेंटेन करते हैं सुपर स्टार जूनियर एनटीआर, आलिशान बंगला और गाड़ियों के हैं शौक़ीन।
- महाराजाओं की तरह जिंदगी जीते हैं साउथ सुपर स्टार रामचरण, खोल रखी है खुद की एयर लाइन कम्पनी।