Ram Charan Net Worth In Hindi: RRR स्टार कोनिडेला राम चरण तेजा, आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है। वह फेमस तेलगु सुपर स्टार चिरंजीवी के बेटे हैं और हैदराबाद के सबसे अमीर परिवार से नाता रखते हैं। साउथ सुपरस्टार रामचरण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और उनके जन्मदिन के अवसर पर आज हम आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।
किसी महल से कम नहीं है बंगला
साउथ सुपरस्टार रामचरण हैदराबाद स्थित अपने बंगले में पूरे परिवार के साथ रहते हैं, उनके इस बंगले में आधुनिकता और विलासिता की सभी चीज़ें मौजूद हैं और इस आलिशान बंगले की कीमत 30 करोड़ से ज्यादा है।
लग्ज़री कारों के शौक़ीन है रामचरण
साउथ सुपरस्टार रामचरण मँहगी गाड़ियों के काफी शौक़ीन हैं वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से कारों को तस्वीरें साझा करते रहते हैं। वर्तमान समय में रामचरण के गैराज में निम्न गाड़ियां मौजूद हैं –
- Rolls Royce Phantom
Rolls Royce Phantom, एक लिमिटेड एडिशन लग्जरी कार है और बहुत से कम लोगों के पास यह गाड़ी मौजूद है, मौजूदा समय में इस लग्जरी कार की कीमत करीब 7 करोड़ रूपये है।
- Aston Martin V8
यह एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार है और इस कार की अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।
- Range Rover Autobiography
लग्जरी कार ब्रांड Range Rover के स्पेशल एडिशन Range Rover Autobiography की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।
कलाई में बांधते हैं मंहगी घड़ियाँ
साउथ सुपर स्टार रामचरण मंहगी गाड़ियों के साथ साथ घड़ियों का भी शौक रखते हैं। एक बार रामचरण को Nautilus ब्रांड की Patek Philippe वाच को पहने हुए देखा गया था और इस घडी की कीमत करीब 80 लाख रूपये है। इस घड़ी के अलावा इनके पास पॉपुलर वाच ब्रांड रोलेक्स के भी कुछ स्पेशल एडिशन हैं।
पोलो क्लब का मालिकाना हक रखते हैं रामचरण
साउथ फिल्म स्टार रामचरण घुड़सवारी का भी शौक रखते हैं, घुड़सवारी के साथ साथ इन्हे पोलो खेलने में भी ख़ासी दिलचस्पी है। मौजूदा समय में रामचरण हैदराबाद के प्रसिद्ध पोलो क्लब का मालिकाना हक रखते हैं और इस क्लब की ब्रांड वैल्यू भी करोड़ों में है।
खोल रखी है खुद की एयर लाइन कंपनी
साउथ फिल्म स्टार रामचरण ने ट्रू जेट नाम की एक एयर लाइन में भी निवेश किया है और वर्तमान में वो इस कंपनी के चेयमैन हैं। ट्रू जेट एयर लाइन रोज़ाना 5 से 7 उड़ान भरती है।
अस्पताल में भी कर रखा है निवेश
राम चरण ने प्रसिद्ध हॉस्पिटल चेन अपोलो में भी अपनी हिस्सेदारी रखी है, इस अस्पताल की चेयरमैन रामचरण की पत्नी उपासना कोनिडेला हैं और अस्पताल की नींव उपासना के दादा ने रखी थी।
- फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने जन्मदिन के मौके पर शेयर किया वीडियो, मांगी लोगों से माफ़ी।
- कपड़ों के ऊपर ट्रोल होने के बाद बॉबी ने दिया करारा जवाब।
खुद का है प्रोडक्शन हाउस
रामचरण ने साल 2015 में खुद की प्रोडक्शन कंपनी खोली थी और इस कंपनी का नाम कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी है। इस प्रोडक्शन कंपनी ने, कैदी नंबर 150, सई रा नरसिम्हा रेड्डी और आचार्य जैसी सुपर हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।