Bollywood Singer KK Passes Away At 53: बॉलीवुड के सिंगिंग जगत से आए दिन दुखद खबरें सामने आ रही हैं। जहां अभी सिद्धू मूसेवाला के शोक से उठे ही थे कि अब एक और अपनी आवाज से देश-दुनिया पर राज करने वाले सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नाथ का निधन हो गया।
53 उम्र में उनका निधन होगा किसी ने नहीं सोचा था। बता दें जब उनका निधन हुआ वह कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। लेकिन परफॉरमेंस के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे गिर गए। जिसके तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी मिली है कि केके को दिल का दौरा पड़ने से उनकी हालत बिगड़ी थी। जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हुई थी। डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण की असली वजह पता चल सकेगी। फिलहाल के.के की बॉडी अस्पताल में ही है, जहां उसे पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
कई भाषाओं में गाना गाने वोले सिंगरों में एक थे केके, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से सबका दिल जीत लिया था। तीन दशक से अपने गानों से बुलंदियों की सीढ़ियां चढ़ने वाले केके ने रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग तक सब गाए हैं। लेकिन अब वह दुनिया को अलविदा कहकर हमेशा के लिए चले गए।
- जानिए सिद्धू मूसेवाला के जीवन परिचय से लेकर उनके अंत तक की पूरी कहानी
- AP Dillion ने किया सिद्धू मूसेवाला को याद, जाने पोस्ट शेयर कर लिखा कौन सा कड़वा सच