Sonu Sood Define Types Of Poor People: अभिनेता सोनू सूद(Sonu Sood) हर दिन अपने ट्वीट्स के जरिए लाइमलाइट में बने रहते हैं। आज सोनू सूद ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होने गरीबों के प्रकार के बारे में बात की।
कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन(Lockdown) में सोनू सूद जरूरतमंदों के मसीहा बनकर उभरे हैं। लोग उन्हें इस कदर चाहने लगे हैं कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी लोग अपनी समस्याएं लेकर सोनू के ही पास आते हैं। सोशल मीडिया(Social Media) एप ट्विटर पर ढेरों लोग रोज अपनी समस्याएं सोनू को ट्वीट करते हैं और मदद की गुहार लगाते हैं। सोनू भी जितना हो सके उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं। इन्हीं सब से प्रेरणा लेकर आज 16 मार्च को सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होने गरीबों के प्रकारों(Sonu Sood Define Types Of Poor People) के बारे में जानकारी दी है।
देखें सोनू सूद की ट्वीट –
सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दुनिया में दो तरह के गरीब हैं, एक जो हालातों से हैं। और दूसरे जो इन गरीबों की मदद नहीं कर पाए। यह दूसरे वाले पहले वालों से बड़े गरीब हैं”। सोनू का यह ट्वीट इन्टरनेट पर काफी वायरल हो रहा है और इसे लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
बता दें कि अभिनेता सोनू सूद इन दिनों लोगों की पढ़ाई, इलाज, नौकरी समेत हर चीज में मदद कर रहे हैं। उनकी इस मदद से अभिभूत हो कर कहीं गांव में लोग उनकी मूर्ति बना रहें हैं तो कहीं उनकी पूजा कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने विदेशों में फंसे ढेरों भारतीय छात्रों को प्लेन के जरिए भारत वापस बुला लिया था।
यह भी पढ़े
- रिलीज हुआ ‘पगलैट’ का ट्रेलर, मूड बना देगी सान्या मल्होत्रा की एक्टिंग
- रिलीज हुआ द बिग बुल का टीजर, अभिषेक बच्चन के अंदाज पर फिदा हुए फैन्स
बात करें वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उन्होंने ‘किसान’ नामक एक फिल्म साइन की है। इसके अलावा वे बहुत जल्द फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में भी नजर आएंगे।