Sonu Sood Poster People Offer Milk In Andhra Pradesh: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। गरीब मजदूरों को जहां लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने उनके घर पहुंचने में मदद की, वहीं उन्होंने बहुत से बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलवाने में भी मदद की। सोनू सूद ने जिस तरह से जरूरतमंदों का दुख की घड़ी में साथ दिया है, उसकी वजह से देश में कई जगहों पर वे भगवान की तरह पूजे जा रहे हैं और इसी तरह का एक वीडियो अब आंध्रप्रदेश के श्रीकालहस्ती से भी सामने आया है।
क्या है विडियो में?(Sonu Sood Poster People Offer Milk In Andhra Pradesh)
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग सोनू सूद के एक पोस्टर पर दूध चढ़ा रहे हैं। दूध से उनके पोस्टर को बिल्कुल भगवान की तरह नहलाया जा रहा है। सोनू सूद भी खुद को इस वीडियो को रीट्वीट करने से नहीं रोक पाए हैं। साथ ही उन्होंने यह लिखा है कि वास्तव में उनके लिए यह बड़े ही सम्मान की बात है।
इन्होंने किया आयोजन
सोनू सूद(Sonu Sood) जिन्होंने कि लॉकडाउन की दूसरी लहर के दौरान भी जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की है और कोरोना वायरस की वजह से जान गवा देने वालों के बच्चों की पढ़ाई का भी खर्च उठाया है, उनके पूजन के इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीकलहस्ती में पुली श्रीकांत की तरफ से किया गया। इसके जरिए उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि जिस तरीके से कठिन वक्त में उन्होंने लोगों का साथ दिया है, उस वजह से वे किसी भगवान से कम नहीं हैं। उनका व्यक्तित्व प्रेरणादायी है।