Sonu Sood Thanked Priyanka Chopra: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भारत सरकार से उनके द्वारा की गई एक मांग के समर्थन में प्रियंका चोपड़ा के उतरने के बाद ट्वीट करके उनका धन्यवाद किया है। सोनू सूद ने एक ट्वीट करके प्रियंका(Sonu Sood Thanked Priyanka Chopra) को उनके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए लिखा है कि मैं वादा करता हूं कि हम इसे पूरा करवा कर रहेंगे।
सोनू सूद ने किया था यह अनुरोध(Sonu Sood Thanked Priyanka Chopra)
दरअसल बॉलीवुड(Bollywood) अभिनेता सोनू सूद, जो कि लॉकडाउन के वक्त से ही जरूरतमंदों की लगातार मदद करते आ रहे हैं, उन्होंने सरकार से यह मांग की थी कि जिन बच्चों ने कोविड-19(COVID19) महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है, सरकार उनकी मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करे। यह अनुरोध सोनू सूद(SonuSood) ने केंद्र एवं राज्य सरकारों के साथ प्रभावशाली हस्तियों एवं निजी संस्थानों से भी किया था।
प्रियंका चोपड़ा ने यूं किया समर्थन
प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) ने सोनू सूद(Sonu Sood) की मांग का समर्थन करते हुए इस पोस्ट को शेयर किया था। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया में यह लिखा था कि ऐसे बच्चे चाहे स्कूल में पढ़ रहे हों, कॉलेज में या फिर शिक्षा के किसी भी स्तर पर वे हों, इनकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। पैसों की वजह से इनकी पढ़ाई बिल्कुल भी नहीं रुके।
यह भी पढ़े
- रंगभेद पर कंगना रनौत ने फिर कही बड़ी बात, कहा गोरा रंग नहीं…
- जावेद ने ऑटो को ही बनाया एम्बुलेंस, फ्री में जरूरतमंदों की कर रहे हैं मदद, पत्नी के गहने बेच बनाई एम्बुलेंस
बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार
प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) ने लोगों से भी इस तरह के कम-से-कम एक स्टूडेंट की मदद करने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने यह लिखा था कि सोनू सूद की मांग का वे पूरी तरीके से समर्थन करती हैं। शिक्षा हासिल करना वास्तव में बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार है। न तो इस समाज और न ही वायरस को हम इसे बदलने दे सकते हैं।