Remo D’souza Net Worth In Hindi: कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को आज कौन नहीं जानता। अपनी मेहनत व लगन के बलबूते पर आज वे ना केवल एक सफलतम कोरियोग्राफर हैं बल्कि एक अभिनेता और फिल्म निर्देशक भी हैं। हालांकि आज वे जिस मुकाम पर हैं उस मुकाम पर पहुँचना आसान ना था। उनकी ज़िंदगी में एक ऐसा भी समय था जब उनके पास ना तो काम था और ना ही खाने के लिए दो वक्त की रोटी। उन्होने कई-कई रातें भूखे पेट बिताई हैं। लेकिन कहते हैं ना, भगवान के घर देर हैं अंधेर नहीं। तो धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाने लगी और वे सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते गए। आलम ये है कि आज वे कई बड़े डांस शो जज कर रहे हैं, खुद की फिल्में बना रहे हैं और अभिनय में भी हाथ आज़मा रहे हैं। तो आइए आज जानते हैं रेमो डिसूजा की करियर ग्रोथ, नेट वर्थ और पर्सनल लाइफ के बारे में।
रेमो डिसूजा की नेट वर्थ(Remo D’souza Net Worth In Hindi)
रेमो को हिंदी सिनेमा में काम करते लगभग ढाई दशक हो चुका है। एक लीडिंग डेली की खबर के मुताबिक, रेमो की कुल संपत्ति लगभग 58 करोड़ रुपए है, जिसका मुख्य स्रोत्र कोरियोग्राफ़ी, अभिनय व फिल्म निर्देशन है। इसके अलावा रेमो कई बड़े ब्रांड के विज्ञापनों के लिए एड भी करते हैं, जिससे भी उनकी करोड़ों की कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रेमो एक विज्ञापन का 50 लाख से एक करोड़ रुपए तक लेते हैं।
रेमो डिसूजा का करियर
फिल्म इंडस्ट्री में रेमो के करियर का आगाज़ हुआ सन 1995 में, जहाँ उन्होने कई छोटे-बड़े फिल्म एंड टेलीविज़न प्रोजेक्ट्स में कोरियोग्राफी की। सन 1997 में रिलीज हुई शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘परदेस’ के एक गाने ‘मेरी महबूबा’ में वे बैकग्राउंड डांसर के रूप में नज़र आए थे।
इसी साल रिलीज हुई अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘अफ़लातून’ में वे अक्षय के दोस्त के रूप में अभिनय करते हुए और फिल्म के टाइटल ट्रैक ‘मैं हूँ अफ़लातून’ में अपने डांस का जलवा दिखाते नज़र आए थे। इसके बाद सन 2006 में उनके करियर ने एक नया मोड़ लिया और वे सोनी टीवी के मशहूर डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में निर्देशक करण जौहर व बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ जज के रूप में नज़र आए।
सन 2011 में उन्होने फिल्म ‘F.A.L.T.U (फकीरचंद एंड लकीरचंद ट्रस्ट यूनिवर्सिटी)’ से निर्देशक के रूप में एक नया सफर शुरू किया। जिसके बाद उन्होने ‘एबीसीडी- एनी बॉडी कैन डांस’ का निर्देशन किया, जो भारत की पहली 3डी डांस फिल्म थी। इसके बाद उन्होने इस फिल्म का सीक्वल ‘एबीसीडी – एनी बॉडी कैन डांस 2’ भी बनाई। इसके अलावा वे कई डांस शो में बतौर सेलेब्रिटी जज शिरकत करते रहते हैं। इन दिनों वे काफी सालों से चले आ रहे स्टार प्लस के मशहूर डांस शो ‘डांस प्लस’ के छठे सीजन में सुपर जज का पद संभाले हुए हैं। इसके इतर वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ के साथ इंस्टा रील्स पोस्ट करते रहते हैं।
- बिना इंटरनेट के भी कर सकते है UPI पेमेंट, अपनाये ये ट्रिक
- सीता के रोल लिए कंगना की फीस जानकर आप हो जायेंगे हैरान
रेमो डिसूजा की पर्सनल लाइफ
रेमो डिसूजा ने मुंबई की एक एंग्लो-इंडियन लड़की ‘लिजेल’ के साथ शादी की है, जो टेलीविज़न शोज़ के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करती हैं। रेमो के दो बेटे ‘ध्रुव‘ व ‘गेब्रियल’ हैं। रेमो अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में रहते हैं।