BRIX Waterproof Bluetooth Speaker: अगर ज्यादा बजट नहीं है और कम रेंज में ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो इंडियन टेक कंपनी ब्रिक्स ने बेहद ही कम प्राइस वाले पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च कर दिया है। सी-6 ब्लूटूथ (BRIX C-6) वाटरप्रूफ स्पीकर्स को बेहद ही कम कीमत में आप अपना बना सकते हैं। जिन्हे पूल पार्टी से लेकर बीच तक में इस्तेमाल किया जा सकता है। खास बात ये है कि यूं तो इस स्पीकर की कीमत 799 रूपए हैं लेकिन ई कॉमर्स साइट जैसे अमेज़न (Amazon) वगैरह से आप इसे केवल 499 रूपए में अपना बना सकते हैं। ये ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिए हैं और इनकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है। खास बात ये है कि ये स्पीकर इंडियन कंपनी ब्रिक्स ने लॉन्च किए हैं।
इनडोर-आउटडोर पार्टी के लिए हैं एकदम फिट


ब्रिक्स पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की खासियत (Specificationd of Brix Bluetooth Speaker)


- ये स्पीकर वर्जन 4.2 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें सभी तरह के ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।
- इन स्पीकर को स्कैवर या रेक्टेंगल ना देकर सर्कल शेप का डिज़ाइन दिया गया है।
- ये स्पीकर ब्लैक मैट फिनिश के साथ आता है। जो इसे और भी शानदार लुक देता है।
- एक बार चार्ज होने के बाद इसे दिन भर बिना चार्ज किए इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि इसके स्पीकर में लिथियम ऑयन बैटरी दी है।
- ये स्पीकर ब्रिक्स के स्टोर के साथ-साथ अमेज़न से भी खरीदा जा सकता है। और इसकी कीमत 499 रूपए है।
वॉटरप्रूफ है ये स्पीकर
चूंकि ये ब्लूटूथ स्पीकर वॉटरप्रूफ हैं लिहाज़ा ये पूल व बीच पार्टी के लिए पूरी तरह से परफेक्ट हैं। वहीं बेहद ही कम कीमत में मिलने वाले ये स्पीकर सभी के लिए अफोर्डेबल हैं खासतौर से युवा वर्ग के लिए।