Games kaise download kare: बच्चे हों या बड़े गेम खेलना किसे नहीं पसंद होता। आजकल के जमाने में दिन भर की थकान, टेंशन को भगाने और खुद को एंटरटेन रखने के लिए लोग इन्हीं मोबाइल गेम्स का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर आपको गेम डाऊनलोड करना नहीं आता या आपको गेम डाऊनलोड करने में कोई समस्या आ रही है, तो चिंता ना करें।
आज हम आपको इस समस्या का समाधान बताने जा रहे हैं। जी हाँ! आज हम आपको सिखाएँगे की गेम कैसे डाऊनलोड किया जाता है(Game Kaise Download Kare) –
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की गेम कैसे डाऊनलोड किया जाता है (Game Kaise Download Kare) और इसे डाउनलोड करने के लिए हमारे मोबाइल में किन-किन चीजों की जरूरत होती है।
हर कैटेगरी के लिए अलग गेम –
देखा जाए तो इन दिनों इंटरनेट पर गेम्स की भरमार है। हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग गेम्स उपलब्ध हैं। जैसे अगर आप अपने बच्चों के लिए गेम डाऊनलोड करना चाहते हैं तो इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से गेम मिल जाएंगे जिन्हें खेलकर आपके बच्चे ना सिर्फ मजे करेंगे बल्कि उनसे काफी कुछ सीखेंगे भी। नेट पर हजारों की मात्रा में ज्ञानवर्धक गेम्स मौजूद हैं।
इसके अलावा यदि आप अपनी टेंशन और थकान भुला कर खुद को तरो-ताजा रखना चाहते हैं तो भी आपको नेट पर ऐसे तमाम रोचक गेम्स मिल जाएंगे, जिन्हें देख कर ही आपको गेम खेलने का मन करने लगेगा।
लेकिन कई बार लोग गेम डाउनलोड नही कर पाते या कई बार वे नहीं समझ पाते की गेम कहाँ से डाऊनलोड करें। तो आइए आज हम आपको ये सारी चीजें डीटेल में समझाते हैं।
जरूरी है गूगल प्ले स्टोर –
जिन लोगों के पास एंड्राइड फोन है उन लोगों के लिए गेम डाऊनलोड करना सबसे आसान है। क्योंकि सभी एंड्रॉइंड डिवाइसिज में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) ऐप इनबिल्ट होता है।
लेकिन गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) का उपयोग करने के लिए सबसे जरूरी है आपकी ईमेल आईडी (Email ID), क्योंकि बिना ईमेल आईडी (Email ID) के हम गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) को खोल भी नही सकते।
यदि आपको ईमेल आईडी (Email ID) बनाना नहीं आता या आपको ईमेल आईडी (Email ID) बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप इस पोस्ट को पढ़के चुटकी में ईमेल आईडी (Email ID) बनाना सीख जाएंगे।
ईमेल आईडी कैसे बनाएं (Email ID Kaise Banate Hain) –
- सबसे पहले अपने फोन के इंटरनेट ब्राउज़र पर जीमेल (Gmail) खोल लें।
- यहाँ पर आपको क्रिएट एन अकाउंट (Create an Account) का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें अपना नाम आदि डिटेल भरें और नैक्सट (Next) वाले बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जो पेज खुले उसमें अपना मोबाइल नंबर और बाकी की जानकारी भरें और फिर से नैक्सट (Next) वाले बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका फोन नंबर कंफर्म किया जाएगा। इसे कंफर्म कर लें। आपकी ईमेल आईडी (Email ID) बन जाएगी। अब आप इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) को एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपके पास ईमेल आईडी (Email ID) पहले से मौजूद है तो आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके कुछ ही सेकेंड्स में गेम डाऊनलोड कर सकते हैं। बता दें बिना इन्टरनेट डेटा के हम गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से कुछ भी डाऊनलोड नही कर सकते। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) को एक्सेस करने के लिए और कोई भी चीज डाऊनलोड करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन का होना बेहद जरूरी है।
गूगल प्ले स्टोर से गेम कैसे डाऊनलोड करें (Google Play Store Se Game Kaise Download Kare) –
- कोई भी गेम डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) को ओपन करें।
- यहाँ आपको सबसे ऊपर सर्च करने के लिए एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- आप जो भी गेम डाऊनलोड करना चाहते हैं उसका नाम इस सर्च बॉक्स में लिखकर उसे सर्च कर लें।
- सर्च करने पर एक पेज खुलेगा जिसमें आपको बहुत सारे गेम दिखाई देंगे।
- अब आप जो भी गेम डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें गेम की डिटेल्स होंगी और उसे इंस्टॉल करने का ऑप्शन भी।
- इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। कुछ ही सेकेंड्स में आपका गेम इंस्टॉल हो जाएगा।
- अब आप ओपन वाले बटन पर क्लिक करके गेम को ओपन कर लें।
- या तो आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) बाहर आ जाएँ और फोन में जहां गेम डाऊनलोड हुआ है वहाँ से उसे ओपन करके खेलें।
यह भी पढ़े
- भूल से डिलीट हुए वाट्सएप मैसेज को अब करें रिकवर, न हों परेशान, आसान से तरीके से करें रिकवर
- आखिर क्यों महंगे बिकते हैं VIP फोन नंबर्स? हजार से लाखों में है VIP फोन नंबर्स कि कीमत
उम्मीद है की ऊपर दी गई जानकारी आपकी मदद करेगी और इस जानकारी का उपयोग कर आप आसानी से कोई भी गेम अपने फोन में डाऊनलोड(Games Download) कर पाएंगे।