Kangana Ranaut as Indira Gandhi in her upcoming movie: कंगना राणावत(Kangana Ranaut) बॉलीवुड(Bollywood) की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखने के लिए जानी जाती हैं। कंगना अपनी अदा और अपनी खूबसूरती के साथ फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से हर किसी का दिल जीत लेती हैं।
कंगना ने खुद से दी जानकारी
बड़े पर्दे पर कंगना राणावत(Kangana Ranaut) को साल 2019 में रानी लक्ष्मीबाई(Rani LakshmiBai) की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। इसके अलावा बहुत जल्द वे कश्मीर की महारानी दिद्दा की भूमिका में भी दिखने वाली हैं। इन सबके अलावा अब कंगना राणावत(Kangana Ranaut) भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) का भी किरदार निभाने जा रही हैं।
इसकी जानकारी कंगना राणावत ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। कंगना राणावत के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा इस फिल्म का निर्माण होने जा रहा है।
कंगना ने लिखा
अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा करते हुए कंगना राणावत(Kangana Ranaut) ने लिखा है कि मुझे यह घोषणा करते हुए बड़ी ही खुशी का अनुभव हो रहा है कि मेरे बड़े ही खास दोस्त साईं कबीर और मैं एक पॉलिटिकल ड्रामा साथ लेकर आ रहे हैं। मणिकर्णिका (Manikarnika) फिल्म्स इसे प्रोड्यूस कर रही है। साईं कबीर(Sai Kabir) ने इसे लिखा है और वही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं।
शेयर किया यह थ्रोबैक लुक
इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) से जुड़ा अपना एक थ्रोबैक लुक भी कंगना राणावत(Kangana Ranaut) ने यहां अपने फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा है कि यह फोटो शूट एक आईकॉनिक महिला के बारे में है, जो कि अपने करियर की शुरुआत में ही मैंने किया था। तब मैं सिर्फ इतना जानती थी कि इस आईकॉनिक लीडर की भूमिका एक दिन मैं जरूर निभाऊंगी।
यह भी पढ़े
- 300 करोड़ में बनने वाली रामायण में ये दोनों निभाएंगे राम और सीता का किरदार
- रणवीर सिंह है तैयार अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर। जाने कौन सी है वह फिल्म।
फिल्म की पृष्ठभूमि
एक किताब पर आधारित इस फिल्म में इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) की जीवनी न दिखाकर 1975 में लगे आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार से जुड़ीं चीजें देखने के लिए मिलेंगी। ख़बरों के मुताबिक़ फ़िल्म का नाम फिलहाल नहीं रखा गया है और फिल्म में इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी(Rajiv Gandhi) व संजय गांधी(Sanjay Gandhi) के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री(Lal Bahadur Shastri) और मोरारजी देसाई(Morarji Desai) के किरदार भी नज़र आएंगे।