राजस्थान का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी मंदिर(Mehandipur Balaji Temple) अब श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। कोरोनावायरस महामारी के चलते पिछले 8 महीने से यह मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिया गया था। श्रद्धालु और स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर को दोबारा खोलने का निर्णय लिया है। लेकिन सरकार ने यह जरूर चेतावनी दी है कि श्रद्धालुओं को और मंदिर प्रशासन को कोरोनावायरस का सख्ती से पालन करना होगा।
कौन से नियमों का पालन करना होगा?




कोरोना महामारी के चलते आस्था से भरे मंदिर मेहंदीपुर बालाजी(Mehandipur Balaji Temple) को मार्च में लॉकडाउन के समय बंद कर दिया गया था। ऐसे में कस्बे के सभी व्यवस्था ठप होने के कारण लोगों में रोजी-रोटी की भी संकट आ गई थी। अब 8 महीने बाद यह मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं तथा स्थानीय निवासियों के चेहरे में खुशी है। जिला कलेक्टर पीयूष उमरिया(Piyush Umeriya) के अनुसार मंदिर खुलने के बाद समय-समय पर कोरोनावायरस की जांच की जाएगी। मंदिर के प्रवेश द्वार, निकास एवं सामान्य स्थानों पर समय समय से थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवाश एवं सैनिटाइजर का प्रबंध किया गया है।
यह भी पढ़े
- खुद प्रकट हुई यहां हनुमान जी की मूर्ति, निराली है लीला दौसा के श्री बालाजी धाम की (Mehandipur Balaji Dham)
- मेहंदीपुर बालाजी में जाने से पहले जान लें यहाँ के कुछ नियम, इन बातों का रखें विशेष ख्याल
मंदिर परिसर में पुजारियों, सेवादारों एवं दर्शनार्थियों के चेहरे पर फेस कवर होना अनिवार्य होगा। पुजारियों एवं सेवादारों को समय-समय पर अपनी कोविड-19 जाँच करवानी होगी। उन्होंने यह भी साफ किया है कि कोरोना को लेकर वो ट्रस्ट के तरफ से एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त करेंगे।