इन दिनों देशभर में छोटी जाती का मुद्दा काफी तूल पकड़ रहा है। अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) ने लोगों से समाज के इस जकड़बंदी को तोड़ने की अपील की है। इस बाबत उन्होनें अपने साथ हुए जातिगत भेदभाव का भी जिक्र किया है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार नवाज़ ने बताया कि, उनकी दादी छोटी जाती से ताल्लुक रखती थीं और इसलिए गांव में उनके परिवार को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता था। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
गांव के लोगों ने आज भी नहीं किया है नवाज़ुद्दीन के परिवार को स्वीकार
ग्रामीण लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता आप एक एक्टर हैं या फिर करोड़पति
बता दें कि, बीते दिनों अपने इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) ने यह भी कहा कि, गांव में रहने वाले लोगों को इस बात का भी कोई फर्क नहीं पड़ता है कि, आपके पास बहुत पैसे हैं या फिर आप एक बॉलीवुड अभिनेता हैं।
यह भी पढ़े
- गौरी के भाई ने शाहरुख़ पर तानी थी बंदूक, जानें आखिर क्या थी वजह!
- धर्मेंद्र ने शेयर किया अपने गार्डन का वीडियो, नाश्ते में लिया बाजरे की रोटी और मक्खन का मज़ा
उन्हें केवल जातियों से मतलब है कि, आप किस जाती से आते हैं। इस बात पर नवाज़ ने कहा कि, “आज भी अगर मैं चाहूँ की अपने ममेरे रिश्तेदारों की शादी पिता के रिश्ते में करवाऊं तो यह संभव नहीं है।” साथ ही नवाज़ुद्दीन ने कहा कि, हाथरस मामले पर लोगों को अपनी आवाज़ और भी बुलंद करनी चाहिए।