इंडियन आइडल 11 के मंच पर की जा रही है आदित्य नारायण की बैचलर्स पार्टी। उस शाम के लिए कार्तिक आर्यन रहेंगे इस शो की शान और करेंगे होस्ट इस म्यूजिकल नाईट को । जानिए किस जानीमानी हस्ती से हो रहा है इनका विवाह ?
जहाँ 2 हफ्ते पहले, उदित नारायण और अलका याग्निक शो में आये, वहां उदित नारायण ने स्टेज पर दर्शकों को बताया कि वह नेहा का हाथ अपने बेटे आदित्य के लिए मांगने आये हैं। आदित्य कि माँ ने भी स्टेज पर आकर नेहा को अपनी बहु स्वीकार किया। वहीँ नेहा के माता-पिता भी स्टेज पर उपस्थित थे और उन्होंने उस रिश्ते को क़ुबूल किया। जैसा कि आप लोगों ने देखा भी होगा कि कुमार सानू भी इंडियन आइडल 11 के सेट पर पहुंचे, और उन्होंने नेहा को शगुन कि चुन्नी भेंट की।
वहीँ जब उदित नारायण से इस सिलसिले पर बातचीत की गयी तो उन्होंने इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की, और वह यह कहते हुए सुनाई दिए कि अगर ऐसी कोई भी बात होगी तो वह सबसे पहले इस खुशखबरी को सबके साथ बाटेंगे। उन्होंने नेहा कक्कर को सरहाते हुए और उनके काम के बारे में बोलते हुए कहा “कि उनको अपनाकर उन्हें बेहद ख़ुशी होगी क्यूंकि एक फीमेल गायिका उनके परिवार का हिस्सा बनेगी।”
जैसे-जैसे समय बीत रहा है, नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरें जोरों-शोरों से इंटरनेट पर गूंज रही हैं। 14 फरवरी उनका डी-डे निश्चित हुआ हैं। हालांकि कई लोग अभी भी अनुमान लगा रहे हैं कि क्या वास्तव में इस साल वैलेंटाइन डे पर क्या सच में यह दोनों शादी करने जा रहे हैं ?
एक और खबर सुनने में आ रही है कि आदित्य नारायण जल्द ही अपनी स्टैग नाईट का आनंद लेने वाले हैं।
आदित्य की बैचलर पार्टी को म्यूजिकल शो के सेट पर कार्तिक आर्यन द्वारा होस्ट किया जाएगा। एपिसोड की शूटिंग पहले ही हो चुकी है और सुनने में आया है कि खूबसूरत हंक ने सभी के साथ एक उल्लास भरा समय बिताया था। इस वीकेंड पर यह एपिसोड प्रसारित किया जाएगा।
तो, क्या वास्तव में सबसे प्रसिद्ध शादी हो रही है? क्या नेहा की भी कोई बैचलर पार्टी होगी?
खैर, हम यह जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि आगे क्या होगा । क्यूंकि इंटरनेट पर फैली यह खबरें चाहे वह उनका रिश्ता क़ुबूल करते हुए दोनों के माता पिता हो, चाहे शगुन कि चुनरी भेंट करते हुए कुमार सानू हों, चाहे उनके बैचलर्स पार्टी के चर्चे हों या उनकी शादी का कार्ड। अब ये सच है या सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट, इसकी पुष्टि तोह 14 फरवरी को ही होगी। उम्मीद करते हैं कि ये खबर सच हो और उनके फैंस निराश ना हो।