Olympian Manu Bhaker Biography in Hindi: पेरिस में हो रहे ओलंपिक में भारत की झोली में 3 मेडल आ चुके हैं और इन 3 में से 2 मेडल महिला शूटर मनु भाकर के नाम हैं। इसी के साथ भारत देश की महिला शूटर मनु भाकर ने एक नया इतिहास रच दिया है। इतिहास रचने के बाद देश की इस महिला शूटर का नाम सबके दिलों मे बस चुका है। इसी के साथ मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में अपने देश के लिए दो बार मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है। अभी तक पेरिस ओलंपिक में भारत ने केवल 3 पदक अपने नाम किया है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, मनु भाकर कौन हैं और उन्होंने अपने जीवन में किन उपलब्धियों को हासिल किया है।
कोन हैं मनु भाकर? (Olympian Manu Bhaker Biography in Hindi)
मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी ,2002 को हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गाँव में हुआ था । इनके पिता मरीन इंजीनियर और माँ एक स्कूल में प्राचार्य है। मनु भाकए छोटी उम्र से ही खेल मे ज्यादा रुचि रखती थी, मनु बचपन से ही स्केटिंग, मुक्केबाजी और जूडो-कराटे जैसे खेल खेलती थीं।
बेटी के लिए पिता ने छोड़ी नौकरी
मनु भाकर के पिता ने अपने बेटी के सपनों को सही आकार देने के लिए अपनी नौकरी का त्याग किया और अपनी बेटी के सपनों को उड़ान देने में मदद करने का फैसला किया। उन्होंने अपनी बेटी मनु की ट्रेनिंग के लिए एयर पिस्टल लाकर दी। इसके साथ ही ये बेटी को ट्रेनिंग सेंटर तक लाने व छोड़ने की जिम्मेदारी को निभाने लगे।
मनु भाकर का खेल जीवन और उपलब्धियां
साल 2017 में केरल में आयोजित नेशनल कम्पटीशन में मनु भाकर ने नौ गोल्ड मेडल जीतकर एक नया इतिहास बनाया था। इन्होंने साल 2017 में ही एशियाई जूनियर चैपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीता था। साल 2018 में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स शूटिंग वर्ल्ड कप में मनु ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया और सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं थी। इसी के साथ साल 2018 में उन्होंने आइएसएफ जूनियर विश्वकप में दो बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया और अपना नाम टोकियो ओलंपिक में शामिल किया था।
पेरिस ओलंपिक में लहराया भारत का परचम
भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने 2024 में खेले जा रहे पेरिस ओलंपिक में 2 पदक अपने नाम किए। इन्होंने पहला पदक 10 मीटर एयर पिस्टल में बरोज मेडल के रूप में जीता तो वहीं दूसरा पदक इन्होंने डबल मिक्स में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर जीता। अभी ये इस ओलंपिक के कई मैचों में भाग लेंगी और इनके पास अपने मेडल के रंग को बदलने का सुनहरा मौका है।
यह भी पढ़े:- वीरता पुरस्कारों की हुई घोषणा, नीरज चोपड़ा को मिलेगा परम विशिष्ट सेवा मेडल