बिग बॉस-14 में निक्की और जान सानु का लव एंगल शुरू से ही दिख रहा है। अब इसमें पवित्रा(Pavitra Punia) और एजाज का नाम भी शामिल हो गया है।


फिर पास आते दिखे पवित्रा(Pavitra Punia)-एजाज
आने वाले एपिसोड में दर्शकों को फिर से पवित्रा(Pavitra Punia) और एजाज(Eijaz Khan) के बीच प्यार देखने को मिलेगा। शो के प्रोमो में एजाज, निक्की से पूछते हैं, “दाढ़ी डाई करूं या नहीं?” जिस पर निक्की जवाब देती हैं, “पवित्रा को पूछो, वो जो भी बोले वो करना। पवित्रा दिन रात आपकी बातें करती रहती हैं। अब आपकी क्या फीलिंग्स है?” निक्की की बातें सुनकर एजाज मुस्कुराते दिखे।
दूसरी तरफ, पवित्रा भी जान से यह कहती नजर आई, “हम यहां आए और चीजें बदल गईं। मैं उन्हें ही नहीं समझ पा रही हूं तो इस रिश्ते को क्या नाम दूं?” अब दोनों के मन में क्या है यह तो आगे आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा।
Facebook Comments