Shelf Life of Makeup Products in Hindi: आपके मेकअप किट में कई प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं, जिन पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती है। लिपिस्टिक, मस्कारा, आईलाइनर और काजल ऐसी ही चीजें होती हैं। कई महीनों और कई सालों तक ये चीजें आपके मेकअप किट में रह जाती हैं और एक्सपायर हो जाती हैं। ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस मेकअप प्रोडक्ट की उम्र कितनी होती है और कब आपको इसे अलविदा कह देना चाहिए।
कोई मेकअप प्रोडक्ट एक्सपायर हो चुका है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए आपको उसे सूंघ कर देखना चाहिए। इसमें किसी भी तरीके का परिवर्तन आपको दिखे, तो बिना किसी मोह के उसे दूर कर देना चाहिए। अन्यथा उसे लगाने पर आपका नुकसान हो सकता है।
इन मेकअप प्रोडक्ट्स की इतनी होती है उम्र(Shelf Life of Makeup Products)
1. फाउंडेशन क्रीम(Foundation Cream)
जो फाउंडेशन बोतल में भरे होते हैं, वे 6 महीने तक चलते हैं, लेकिन पंप वाले फाउंडेशन 2 साल तक चले जाते हैं। भले ही कोई फाउंडेशन आपकी त्वचा को सूट करता हो, मगर वक्त रहते उसे बदल देने में ही समझदारी है।
2. आईलाइनर(Eyeliner)
जेल आईलाइनर को यदि आप इस्तेमाल कर रही हैं तो इसकी उम्र 6 माह से 1 साल तक की होती है। लिक्विड आईलाइनर की शेल्फ भी बार-बार खुलने की वजह से जल्दी सूख जाती है। पेंसिल आईलाइनर को आप शार्प करके इस्तेमाल में लाती हैं, इसलिए यह ज्यादा चलता है।
3. लिपस्टिक(Lipstick)
जब तक आपको लिपस्टिक के रंग, इसकी खुशबू और इसकी बनावट में कोई बदलाव नजर नहीं आता है, तब तक आप इसे साफ करके इस्तेमाल में ला सकती हैं। यदि आपको यह चिपचिपा दिखने लगे, तो इसे तुरंत बदल देना चाहिए।
4. आई शैडो(Eye Shadow), ब्लश(Blush) एवं अन्य पाउडर काॅस्मेटिक्स
मेकअप वाले पाउडर प्रोडक्ट्स की उम्र लिक्विड प्रोडक्ट्स से ज्यादा होती है। लगभग 1 से 2 साल तक इन्हें इस्तेमाल में लाया जा सकता है। हालांकि, यदि आपको किसी मेकअप प्रोडक्ट के रंग में या फिर इसकी महक में बदलाव महसूस होता है तो आपको इसे इस्तेमाल में लाना तुरंत बंद कर देना चाहिए।
5. मस्कारा(Mascara)
आपके मेकअप किट में रखा मस्कारा सूख रहा है और उसमें पानी डालकर यदि आप इस्तेमाल कर रही हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। मस्कारा को 6 महीने से ज्यादा इस्तेमाल में नहीं लाना चाहिए। नहीं तो इससे आईलैशेज पर बुरा असर पड़ सकता है।