Sonu Sood Helping 6 Month Old Shivansh: शिवतल्ला गांव का छह माह का शिशु शिवांश गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहा हैं। शिवांश के चेहरे पर गोल आकार में फोड़े जैसा बड़ा मांस है। शिवांश काफी साधारण परिवार का बच्चा हैं। उसके माता पिता उसका इलाज करा पाने में सक्षम नहीं हैं। शिवांश के माता-पिता उसके इलाज के लिए दर-दर सहायता माँग रहे हैं। ऐसे में एक्टर सोनू सूद शिवांश के इलाज के लिये आगे आए हैं। सोनू सूद कोरोना के समय से ही देशवासियों की सहायता कर रहे हैं। वे जरूरतमंदो के लिए मसीहा बन चुके हैं। सोनू सूद के इस घोषणा के बाद से उनके प्रशंसक उन्हें सुपर हीरो बता रहे हैं।
शिवांश के इलाज का खर्चा उठाएंगे सोनू सूद
शिवतल्ला गांव का निवासी शिवांश बड़ी बीमारी से जंग लड़ रहा हैं। वो केवल छह माह का शिशु हैं। अबतक में रहने वाला 6 महीने का मासूम शिवांश गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। शिवांश के माता पिता इतने सक्षम नहीं है की वे खुद से उसका इलाज करा सके। ऐसे में सोनू सूद ने शिवांश की सहायता करने का भरोसा दिया हैं। सोनू सूद ने बच्चे का इलाज कराने का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया है। सोनू सूद ने शिवांश का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया- “टिकट भेज रहा हूं, शिवांश के इलाज का समय हो गया है। मिलते हैं मुंबई में।”
सोनू सूद के ट्वीट से ये पक्का हो चुका हैं कि वे शिवांश के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने शिवांश और उसके पूरे परिवार को इलाज के लिए मुंबई आने का टिकट भी भेज दिया हैं।
- किंग खान की ‘पठान’ का टीजर हुआ रिलीज, फैंस देखकर खुशी से झूम उठे
- बॉबी देओल ने अपने भाई सनी के जन्मदिन के खास मौके पर कुछ इस तरीके से किया विश
सोनू सूद के मुरीद हुए फैंस
छह माह के शिवांश के जीवन में सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू सूद के इस घोषणा के बाद उनके प्रशंसक उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा- “किसी को अगर इंसानियत सीखनी है तो आपसे सीखे, शिवांश की सहायता करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।” एक दूसरे यूजर ने लिखा- “आपको सैल्यूट सर।”सोनू सूद असल में किसी देवदूत से कम नहीं हैं। इसी वजह से उनके चाहने वाले उनको इतना प्यार और सम्मान देते हैं। सोनू सूद केवल रील हीरो नहीं हैं, बल्कि वो असल जीवन के भी सुपरहीरो बन चुके हैं। गरीब लोगों के प्रति सोनू सूद की दरियादिली हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।