Tips For Healthy Hair Growth in Hindi: इंसान अपने बालो से बहुत ज्यादा प्यार करता है, क्योंकि उनको पता होता है। कि बालो के स्टाइल से उनकी पर्सनालिटी में चार चाँद लग जाते है। इसलिए इंसान अपने बालो की देख रेख करने में बहुत ज्यादा खर्च करता है घने बाल हर इंसान को अच्छे लगते है।
Tips For Healthy Hair Growth In Hindi
अगर आपके बाल पतले और छोटे है। तो अब बेफिक्र हो जाये, क्योंकि हम आज आपको बालो को मजबूत और घना बनाने के बेहद आसान तरीके बताने वाले है।
1. Texture पाउडर
इस पाउडर के लगाने से आपके बालो में मजबूती आती है। यह सुन कर आपको अजीब जरूर लगा होगा, लेकिन ये बिलकुल सच है। इस पाउडर को अपने बालो में थोड़ा थोड़ा छिड़कना होगा, कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा।
उपयोग कैसे करे:
- सबसे पहले अपने बालो को अच्छी तरह से धो ले।
- फिर बालो को अच्छी तरह से तोलिये से सूखा ले।
- इसके बाद बालो में हल्का हल्का पाउडर छिड़क ले।
हम आपको American Crew Boost Powder इस्तेमाल करने का सुझाव देते है।
2. Hair-Thickening Shampoo
वैसे अगर हम मेडिकल की माने तो बालो को मजबूत करना नामुमकिन है। हर रोज शैम्पू करने से २० प्रतिशत ही सुधार आता है। शैम्पू के अंदर कुछ स्पेशल सामग्री होती है, जिससे आपके बालो को मजबूती मिलती है।
GO247 Mint Thickening Shampoo एक बहुत ही अच्छा और प्रभावशाली शैम्पू है।
3 Sea-Salt Spray
जिस तरह इंसान को खाना जरूरी है उसी तरह हमारे बालो के लिए नमक जरूरी है। इसके लिए आपको Sea-Salt स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे आपके बालो को काफी ताकत मिलती है। इसका इस्तेमाल सूखे हुए बालो पर करे । R+Co Rockaway एक बेहतरीन Sea-Salt स्प्रे है।
इन तीनो का इस्तेमाल तब करे जब आपके बाल 2 इंच लम्बे हो और अगर इनके इस्तेमाल से आपके बाल झड़ने लगे तो डॉक्टर से मदद ले।
- करी पत्ते का इस्तेमाल करके बालों को बनाएं मजबूत, काले और घने
- कम उम्र में सफेद हो रहे बालों को इन प्राकृतिक उपायों से कीजिये काला