Aloo Gobhi Kebab Recipe In Hindi: आलू और गोभी हमारे भारत के लगभग हर घर में खाया जाता है। लेकिन ज़्यादातर लोग आलू और गोभी को सिर्फ सब्ज़ी की तरह ही खाते हैं। आपको बता दे कि आलू और गोभी को मिलाकर एक बहुत टेस्टी कबाब भी बनाया जा सकता हैं। कबाब शब्द सुनकर ही लोगों के मुंह में पानी भर आता है। शायद ही कोई हो जिसे कबाब अच्छे नहीं लगते हो। कबाब एक ऐसी चीज़ है जिसे लोग नाश्ते में, लंच में और साथ ही डिनर में भी खा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आलू-गोभी के स्वादिष्ट कबाब की एक आसान रेसीपी बताने जा रहे हैं। पूरी रेसीपी को अच्छे से समझने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़ें।
इस रेसीपी से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें(Aloo Gobhi Kebab Recipe In Hindi)
दोस्तों जो रेसीपी हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं उसको बनाने में कुल 20 मिनट लगेंगे। इस डिश की तैयारी करने में कुल 15 मिनट का समय लगेगा और पकाने में कुल 5 मिनट लगेंगे। जितनी मात्रा में सामान हम इस आर्टिकल में यूज़ करने जा रहे हैं वो चार लोगों के खाने के लिए पर्याप्त है और इस खाने में कुल 250 कैलोरी है।
आलू-गोभी कबाब बनाने के लिए आपको चाहिए ये सामान
चाट मसाला- 1 चम्मच, सरसों का तेल- 2 चम्मच, लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच, आलू- 2 (उबले हुए), जीरा- 1 चम्मच, बेसन- आधा कप (भुना हुआ), धनिया के पत्ते- 2 चम्मच, चीज- आधा कप, फूल गोभी- 200 ग्राम, नमक- स्वादानुसार, हल्दी- आधा छोटा चम्मच।
ये है आलू-गोभी कबाब बनाने की सबसे आसान विधि
- सबसे पहले आप रेसीपी में इस्तेमाल किये जाने वाले सभी सामान को साफ पानी से धो लीजिए।
- इसके बाद मिक्सर ग्राइंडर में सभी मसालों के साथ फूल गोभी को डाल लीजिए और दरदरा पीस लीजिए।
- अब आप उसके ऊपर से हरा धनिया के पत्ते, नमक, भुना हुआ बेसन और आलू डालकर लीजिए और इसकी टिक्की बना लीजिए।
- अब तैयार किये गए कवाब की टिक्की को सांचे पर रख लीजिए और उसे दोनों तरफ से सेंक लीजिए।
- बस इतना करने के साथ ही आपका टेस्टी कवाब बनकर तैयार हो गया। अब आप इसे एक प्लेट में निकाल सकते हैं और रोटी के साथ या फिर चाय के साथ खा सकते है।
- बच्चों के लिए घर में तैयार करें बेसन के क्रंची कुरकुरे, सेहत पर नहीं पड़ता है बुरा असर
- इस गर्मी घर पर ही बनाएं स्ट्रीट स्टाइल काला खट्टा चुस्की, बहुत ही आसान है इसे बनाने की विधि
हम उम्मीद करते हैं कि आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको भी आलू और फूल गोभी के टिक्के की रेसीपी समझ में आ गई होगी। ऐसे ही और भी टेस्टी और यम्मी रेसीपी जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आते रहें।