Kala Khatta Recipe In Hindi: गर्मियों के सीजन में हर एक इंसान को वो चीज़ें खाना पसंद होती हैं, जिसे खाते ही हमारे शरीर को ठंडक मिले। इस सीजन लोग तरह तरह के फ्लेवर की आइस क्रीम, कुल्फी, शेक, शिकंजी खाना और पीना पसंद करते हैं। इन्हीं सब डिशों में से एक डिश है काला खट्टा चुस्की। काला खट्टा चुस्की को देखते ही हमारे मुँह में पानी आने लगता है और हर एक आयुवर्ग के लोग इसके स्वाद का लुफ्त उठाना पसंद करते हैं। इसे गोले के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर आप काला खट्टा चुस्की को स्ट्रीट पर ही खाते हैं लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख में घर में काला खट्टा चुस्की बनाने की आसान विधि बताएंगे।
काला खट्टा चुस्की बनाने के लिए आवश्यक सामग्री(Kala Khatta Recipe In Hindi)
- बर्फ के टुकड़े – 2 कप
- चीनी – 1 कप
- नींबू – 2
- जीरा पाउडर – 1 चम्मच
- काला नमक – आधा चम्मच
- सफेद नमक – आधा चम्मच
- चाट मसाला – 1 चम्मच
- रूह अफ़ज़ा – 1 कप
- पानी – 1 कप
- लाल कलर – 1 चम्मच
- हरा कलर – 1 चम्मच
काला खट्टा चुस्की बनाने की विधि(Kala khatta Sharbat Recipe in Hindi)
- काला खट्टा चुस्की बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में चीनी डालें फिर उसमें पानी डालें और चीनी के अच्छी तरह से घुलने के बाद इसमें 1 चम्मच जीरा पाउडर, काला नमक और सफेद नमक डालकर तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा न हो जाए।
- अब एक छोटी कटोरी में लाल रंग, हरा रंग लें और फिर इसी में थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लें अब इस मिक्सचर को चीनी वाले मिक्सचर में अच्छी तरह से मिला लें। अब इसमें दोनों नीम्बुओं जे रसों को डालकर एक छन्नी की सहायता से इसे छान लें। अब एक साफ कपड़े में बर्फ के टुकड़ों को लपेटकर उसे दरदरा पीस लें और मिक्सर में डालकर अच्छी तरह से महीन पीस लें।
- अब दो प्लास्टिक के गिलास लें और उसमें महीन पीसी हुई बर्फ को आधा भर लें और फिर उसमें आइस क्रीम स्टिक को अच्छी तरह से सेट कर दें। आइस क्रीम स्टिक को लगाने के बाद इसके ऊपर बर्फ की एक लेयर और लगाकर अच्छी तरह से दबाएं। बर्फ को अच्छी तरह से सेट करने के बाद इसे गिलास से बाहर निकल कर इसके ऊपर चाट मसाला लगाएं। अब इस गोले के चारों तफर रुह अफजा को डालें और आखिरी में चीनी से तैयार किए गए मिक्सचर को अच्छी तरह से लगाएं। अब आपका काला खट्टा चुस्की बन कर पूरी तरह से तैयार है।
- बच्चों के लिए घर में तैयार करें बेसन के क्रंची कुरकुरे, सेहत पर नहीं पड़ता है बुरा असर
- घर में झटपट तैयार करें रेस्टोरेंट स्टाइल कढ़ाई कुलचा, आज ही करें ट्राई
तो यह थी काला खट्टा चुस्की(Kala Khatta Recipe In Hindi) बनाने की आसान विधि।
Facebook Comments