Delhi Oxygen Shortage: देश में गहराते कोरोना संकट के बीच दिल्ली वालों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके यह बताया है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी बिल्कुल भी नहीं होने दी जाएगी और इसके लिए 18 ऑक्सीजन टैंकर बैंकॉक से, जबकि 21 ऑक्सीजन प्लांट फ्रांस से मंगवाए जा रहे हैं।
1200 आईसीयू बेड्स हो रहे तैयार(Delhi Oxygen Shortage)
अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने यह भी कहा है कि इस वक्त गंभीर मरीजों की तादाद बढ़ गई है। ऐसे में दिल्ली में आईसीयू बेड्स खत्म होने के कगार पर जा पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 10 मई तक 1200 आईसीयू बेड्स तैयार हो जाएंगे।
यहां बन रहे बेड्स
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली के मुख्य रामलीला मैदान में 500 बेड्स, जीटीबी अस्पताल के समीप रामलीला मैदान में 500 बेड्स और राधास्वामी सेंटर में भी 200 बेड्स तैयार किए जा रहे हैं।
लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
केजरीवाल ने कहा कि तीन दिनों तक दिल्ली में अफरातफरी का माहौल अधिक देखने के लिए मिला। फिर भी दिल्ली में ऑक्सीजन टैंकरों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कई उद्योगपति भी हमारी मदद करने में लगे हुए हैं। एक महीने में दिल्ली में 44 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़े
- इंस्टाग्राम पर बरसीं कंगना, 2024 चुनाव और बीजेपी से जोड़ कर कही यह बात
- पीपीई किट पहनकर दूल्हा-दुल्हन ने रचाई शादी, तो सोशल मीडिया में लोगों ने कही ये बातें
केंद्र से सहयोग
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से भी सहयोग मिलने की बात कही और कहा कि 5 ऑक्सीजन टैंकर केंद्र सरकार ने हमें दिए हैं। केजरीवाल ने बताया कि अब अस्पतालों में पैनिक मोड धीरे-धीरे समाप्त होने लगा है। केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी मिलकर काम कर रहे हैं और हर तरह की कठिनाई को दूर करने का उन्होंने पूरा प्रयास किया है