Ashish Mishra, Lakhimpur Kheri Violence Update: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा आज सुबह करीब साढ़े दस बजे पुलिस लाइंस ऑफिस पहुंच गए। आशीष को सुबह 11 बजे पेश होना था, लेकिन वो लगभग 20 मिनट पहले ही क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस लाइंस में हलचल तेज होती नजर आयी।
फरार होने की आयी थी खबर
इससे पहले आशीष मिश्रा के फरार होने की खबरें सामने आ रही थी. लेकिन तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए आशीष के वकील ने आज सुबह मीडिया को बताया कि आशीष मिश्रा आज तय समय पर पुलिस के सामने पेश होंगे. आशीष के वकील ने ये भी बताया था कि आशीष और मोनू लखीमपुर में ही हैं।
पुलिस तय करेगी गिरफ्तारी
आज क्राइम ब्रांच की टीम आशीष से पूछताछ करेगी। घटना से जुड़े तमाम सवालों की लिस्ट उनके सामने रखी जाएगी. जिसका उन्हें जवाब देना है। आशीष की गिरफ्तारी होगी या रिहाई इसका फैसला इसके बाद ही हो सकेगा। आशीष के पुलिस लाइंस में हाजिर होने के दौरान डीआईजी और एसपी भी वहीं मौजूद थे।
शुक्रवार को ही होना था पेश
वैसे तो उन्हें शुक्रवार को ही पेश होने की नोटिस दी गई थी लेकिन जब वह नहीं पहुंचे तो दो बजे के बाद पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 160 के तहत दूसरी नोटिस घर चस्पा कर दी, और आज शनिवार दोपहर 11 बजे तक कमेटी के सामने पेश होने को कहा गया था। जिसके बाद वो आज सुबह पुलिस लाइंस पहुंच गए। वहीं पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को जेल भेज दिया है।
- तीर्थयात्रियों के लिए वरदान साबित होगा देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज
- बिक गई एयर इंडिया? टाटा ग्रुप को मिली कमान?
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने अपने बेटे को बताया बेकसूर
आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे हैं. अजय मिश्रा ने अपने बेटे को ‘निर्दोष’ बताते हुए कहा था कि उनका बेटा ‘अस्वस्थ’ है और वह आज पुलिस के सामने पेश होगा। मिश्रा ने लखनऊ एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें कानून पर भरोसा है। मेरा बेटा निर्दोष है, उसे गुरुवार को नोटिस मिला लेकिन उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा।’ विपक्ष की इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा, “विपक्ष तो कुछ भी मांगता है”