Bhajan Lal Sharma Biography In Hindi: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान के बीजेपी विधायकों ने भी अपने नेता का चुनाव कर लिया है और उन्होंने अपने नेता के रूप में सांगानेर से पहली बार चुन कर आए विधायक भजनलाल शर्मा को अपने नेता के रूप में स्वीकार किया है। चुनाव परिणाम आने के बाद से ही राजस्थान की सियासत में उथल पुथल देखने को मिल रही थी और मुख्यमंत्री के दावेदारों में कई दिग्गज नेताओं के नाम भी सामने आ रहे थे, लेकिन दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों के साथ बैठक बाद विधायकों ने भजनलाल शर्मा को अपने मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार किया।
विधायक दल के नेता के रूप में भजनलाल शर्मा का नाम सामने आना कई लोगों के लिए हैरानी का सबब रहा और इसके साथ ही उनके मन में राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के बारे में जानने की उत्सुकता भी बढ़ने लगी है। आज हम आपको राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जीवन से जुड़ी हुई अहम कड़ियों से आपको रूबरू कराएंगे।
प्रारम्भिक जीवन(Bhajan Lal Sharma Biography In Hindi)
राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्म राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई तहसील अंतर्गत अटारी गाँव में पिता किशन स्वरूप शर्मा और माता गोमती देवी शर्मा के घर साल 1967 में हुआ। इनका बचपन आर्थिक संकटों के बीच गुजरा लेकिन इन्होंने इस संकट को अपनी शिक्षा के बीच नहीं आने दिया और इन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की है। बात करें राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निजी जीवन की तो इनकी पत्नी का नाम गीता शर्मा और इनके 2 बेटों के नाम क्रमशः अभिषेक शर्मा और क्रुणाल शर्मा है।
90 के दशक में शुरू हुआ राजनीतिक सफर(Bhajan Lal Sharma Career In Hindi)
राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राजनीतिक सफर की शुरुआत 90 के दशक में हुई और भारतीय जनता पार्टी से सदस्यता मिलने के बाद इन्होंने पार्टी के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। भजनलाल शर्मा की कार्यकुशलता को देखने के बाद ही बीजेपी आलाकमान ने इन्हें प्रदेश महामंत्री का पद दिया था। भजनलाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का ही करीबी माना जाता है और कहा जाता है कि दोनों ही जगहों पर इन्होंने पूरी निष्ठा के साथ काम किया है।
- आखिर कौन हैं मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव, जानिए छात्रसंघ से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक एक सफर के बारे में।
- नए संसद भवन के अंदर रखा जाएगा सेंगोल, जानिए क्या है ये और क्या है भारतीय इतिहास में इसका महत्त्व
पहली बार बने विधायक
राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बीजेपी आलाकमान ने इस विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायक का टिकट काटकर उन्हें पहली बार विधानसभा का टिकट दिया था और सांगानेर सीट पर इन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की है।