Charanjit Singh Channi Outstanding Electricity Bill Waived In Punjab: पंजाब में वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसके चलते सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने-अपने वादे करने शुरू कर दिए है, लेकिन पंजाब नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(Charanjit Singh Channi) ने आप आदमी पार्टी के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने राज्य में 1200 करोड़ रुपये का बकाया बिजली बिल माफ़ करने का ऐलान कर दिया है।
बुधवार को मुख्यमंत्री ने ऐलान किया की 1200 करोड़ बिजली बिल के बकाया धनराशि सरकार देगी। इतना ही नहीं बाकि कटे हुए बिजली कनेक्शन फिर से जोड़े जायेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे बताया की इससे 53 लाख परिवारों को फायदा होगा।
निर्णय से पंजाब में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल पंजाब सहित कई राज्यों में आम आदमी पार्टी ने वादा किया था की यदि आप की सरकार बनती है तो 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली देंगे। इस बात का ऐलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल(Arvind Kejriwal) व मनीष सिसोदिया ने स्वयं किया है। फ़िलहाल चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस का यह बड़ा डॉन माना जा रहा है।
- भारत बंद, 10 वर्षों तक जारी रहेगा आंदोलन: राकेश टिकैत
- महिला के साड़ी पहनकर आने पर रेस्टोरेंट ने एंट्री करने से रोका, वायरल हुआ वीडियो
आपको जानकारी के लिए बता दें अरविन्द केजरीवाल दो दिन के दौरे पर पंजाब में है।