Chhello Show Child Actor Rahul Koli Passes Away: भारत की तरफ से ऑस्कर गई गुजराती फिल्म “छैलो शो” के लीड एक्टर राहुल कोली का निधन हो गया है। राहुल कोली जो कैंसर से पीड़ित थे आज उनका निधन हो गया है। राहुल कोली ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। खबरों के अनुसार, राहुल कैंसर से पीड़ित थे। राहुल के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें बार-बार बुखार आ रहा था और तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें खून की उल्टी भी हुई उन्हें कैंसर था राहुल कोली की 3 दिन बाद फिल्म आने वाली है।
राहुल कोली कैंसर से थे पीड़ित, गुजराती फिल्म छैलो शो को पहुंचाया ऑस्कर तक(Chhello Show Child Actor Rahul Koli Passes Away)
राहुल की आने वाली फिल्म लास्ट फिल्म शो 3 दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसी दिन राहुल कोली का अंतिम संस्कार होगा। परिवार वालों ने कहा है कि राहुल कोली का अंतिम संस्कार करने के बाद हम इनकी फिल्में जरूर देखेंगे। राहुल के जाने से हमारा परिवार पूरी तरह से टूट चुका है लेकिन हम अपने राहुल की फिल्म मिस नहीं करेंगे। उनके पिता ने बताया कि राहुल को बार बार बुखार आ रहा था इसकी वजह से उन्हें खून की उल्टियां हो रही थी उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी डेथ हो गई।
10 वर्ष की उम्र में राहुल ने दुनिया को कहा अलविदा, 3 दिन बाद सिनेमाघरों में फिल्म होगी रिलीज
बता दें कि राहुल की फिल्म छल्लो शो एक गुजराती फिल्म है जो भारत की तरफ से ऑस्कर में गई है। जिस जिस इवेंट में इस फिल्म का प्रीमियर दिखाया गया वहां पर राहुल कोली के किरदार की काफी तारीफ की गई। राहुल की उम्र मात्र 10 वर्ष की थी और इतनी छोटी सी उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन इतनी छोटी उम्र में राहुल कोली ने काफी तारीफें बटोरी। राहुल की फिल्म 3 दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसका नाम “लास्ट फिल्म शो” है।
- क्रिकेटर शिखर धवन और हुमा कुरैशी की रोमांटिक फोटो हुई वायरल, आखिर क्या है माजरा ?
- Big B ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया खास तोहफा