Covid Cases In Delhi Updates: भारत की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरल पैर पसार रहा है। 24 घंटे के आंकड़े डरा देने वाले आ रहे हैं जो स्थिति को बेकाबू कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 अप्रैल, 2022 दिन रविवार को दिल्ली में कोविड के नये मामले 517 आए. संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत पार हो गई है। दिल्ली में कोरोना के केस अब एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और एक्सपर्ट्स ने भी कोरोना की चौथी लहर आने की चेतावनी दे दी है, हालांकि ये कब आएगी उसके बारे में कोई बात सामने नहीं आई है।
दिल्ली में कैसी है कोरोना की स्थिति?
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बयान आया है कि कोरोना की चौथी लहर डराने वाली नहीं है और अस्पताल में भर्ती लोगों का अच्छे से इलाज हो रहा है। सभी चीजें व्यवस्थित हैं और किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। 16 अप्रैल तक दिल्ली में 722 मरीज होम आइसोलेशन में रहे जिनकी संख्या अगले दिन 964 हो गई। 1 अप्रैल को होम आइसोलेशन की संख्या 332 थी।
दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि दिल्ली में एक दिन में 517 नए केस आए हैं और अब यहां कुल मामलों की संख्या 18,68,550 हो चुकी है वहीं मरने वालों की संक्य 26, 160 हो गई है. हालांकि रविवार से लेकर सोमवार की दोपहर तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। दिल्ली सरकार ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
- जानिए स्वामी शिवानंद जी के बारे में जिनके सामने खुद प्रधानमंत्री भी नतमस्तक हो गए
- फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स पर पीएम मोदी का कैसा है रिएक्शन, संसदीय दल की बैठक में कही ये बात
मास्क को लेकर सरकार ने क्या कहा?
Delhi-NCR में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं इसलिये उत्तर प्रदेश सरकार ने तो नोएडा, गाजियाबाद सहित यूपी में आने वाले शहरों में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. हालांकि दिल्ली सरकार से ऐसा कोई बयान नहीं आया है लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही दिल्ली में भी मास्क अनिवार्य कर दिया जाएगा. बता दें, कुछ समय पहले दिल्ली में मास्क पहनना जरूरी नहीं है, ऐसी खबर आई थी.