Covid19 Delhi Hospitals ICU Beds Availability: कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर भी खतरा बढ़ता दिख रहा है। चिंता की बात यह है कि दिल्ली के कई बड़े प्राइवेट अस्पताल ऐसे हैं, जहां वेंटिलेटर और आईसीयू बेड्स अब कम पड़ गए हैं। इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जरूर कहा है कि ऐसी कमी केवल दो या तीन प्राइवेट अस्पतालों में ही देखने को मिली है, लेकिन फिर भी उन्होंने इसकी समीक्षा किए जाने और इन्हें उपलब्ध कराए जाने की बात कही है।
वेंटिलेटर वाले अस्पतालों की स्थिति(Covid19 Delhi Hospitals ICU Beds Availability)
दिल्ली के ओखला स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल से लेकर मैक्स हॉस्पिटल, द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल, केंद्र सरकार के नॉर्दर्न रेलवे हॉस्पिटल और शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल में आईसीयू बेड्स कम पड़ गए हैं। इन सभी अस्पतालों में वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड्स पूरी तरह से(Covid19 Delhi Hospitals ICU Beds Availability) भरे हुए हैं। कीर्ति नगर के कालरा अस्पताल, लाजपत नगर के मूलचंद अस्पताल, द्वारका के आयुष्मान अस्पताल और वसंत कुंज के स्पाइनल इंजरी सेंटर अस्पताल में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है।
बिना वेंटिलेटर वाले अस्पतालों का हाल
दिल्ली में बिना वेंटिलेटर के आईसीयू(ICU) बेड्स वाले अस्पतालों की बात करें तो सरिता विहार के अपोलो अस्पताल, रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल, पश्चिमी बिहार के श्री बालाजी अस्पताल, राजेंद्रनगर के सर गंगाराम अस्पताल, साकेत के पुष्पावती अस्पताल और तुगलकाबाद के बन्ना अस्पताल सहित ऐसे कई अस्पताल हैं, जिनमें सभी आईसीयू बेड्स पूरी तरह से भरे हुए हैं।
यह भी पढ़े
- COVID 19 : नए रिपोर्ट के अनुसार भारत पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा !
- प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग’ के लिए रेमेडिसविर को CDCSO से मिली मंजूरी !
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1904 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक बाहर से आने वाले लोगों के कारण आईसीयू और वेंटिलेटर बेड्स की कमी दिल्ली में हो रही है।