Delhi Budget 2021 Live Updates: दिल्लीवासियों को जिस बजट का बेसब्री से इंतजार था, अरविंद केजरीवाल की सरकार की तरफ से वह बजट आज यानी कि 9 मार्च को पेश किया जा रहा है। बजट में वैसे तो कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, लेकिन जो घोषणा सबसे अधिक हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, वह दिल्ली में अगले वर्ष से महिलाओं के लिए स्पेशल मोहल्ला क्लिनिक खोले जाने को लेकर है।
निःशुल्क कोरोना वैक्सीन के लिए
केजरीवाल सरकार ने 50 करोड़ के बजट का प्रस्ताव दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोरोना का निःशुल्क टीका उपलब्ध कराने के लिए किया है। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया, जो कि उप मुख्यमंत्री भी हैं, उन्होंने दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन डेटा हर व्यक्ति का उपलब्ध रहेगा, जिससे कि अस्पतालों में पुराने इलाज से संबंधित हर जानकारी मिल जाएगी।
बनेगा देशभक्ति का माहौल
मनीष सिसोदिया ने अपने बजट को देशभक्ति बजट का भी नाम दिया। अगले साल के स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त, 2022 तक दिल्ली में देशभक्ति का माहौल बनाने के बारे में उन्होंने बताया कि देशभक्ति का आयोजन 12 मार्च से लगातार 75 हफ्ते तक होगा।
शहीदों के परिवार वालों के लिए
दिल्ली सरकार ने अपने बजट(Delhi Budget 2021) में 26 करोड़ के बजट का प्रस्ताव शहीदों के परिवार वालों के लिए किया है। इसके अलावा सरकार की तरफ से दिल्ली की अलग-अलग कॉलोनियों में योग और ध्यान के प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाने का भी ऐलान बजट में किया गया है। पूरी दिल्ली में 75 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रमों के भी आयोजन की घोषणा बजट में हुई है।
शुरू होगा देशभक्ति कार्यक्रम
दिल्ली के वित्त मंत्री ने देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू करने की बात भी अपने बजट भाषण में की और कहा कि जो बच्चे संसाधन की कमी का शिकार हैं, उनकी मदद करने के लिए वे पढ़े-लिखे सफल युवाओं से आगे आने की अपील करेंगे। साथ ही सिसोदिया ने दिल्ली में नया सैनिक स्कूल खोलने का ऐलान करते हुए कहा कि हर बच्चे को कट्टर देशभक्त बनाना उनका लक्ष्य है। ये बच्चे पढ़-लिख कर महिलाओं का सम्मान करना सीखेंगे। स्कूल में यहां देशभक्त तैयार होंगे।
प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने का लक्ष्य
मनीष सिसौदिया के मुताबिक केजरीवाल सरकार का लक्ष्य वर्ष 2047 तक के दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय को सिंगापुर की प्रति व्यक्ति आय के बराबर ले जाने का है। उन्होंने कहा कि किसानों और व्यापारियों का शोषण अंग्रेजों के जाने के बाद भी अपने देश में जारी है।
यह भी पढ़े
- इस डिवाइस से आसानी से पढ़ सकेंगे नेत्रहीन बच्चे, इंदौर में शुरू हुआ अनोखा स्मार्ट क्लासरूम
- दिल्ली पुलिस ने क्यों लिखा ‘अब पावरी नहीं हो रही है’, पढ़ें यह वायरल ट्वीट
भगत सिंह का जिक्र
सरदार भगत सिंह द्वारा कही गई बात “बहरों को सुनाना है तो धमाका करना होगा” का जिक्र भी सिसोदिया ने अपने बजट(Delhi Budget 2021) भाषण में किया और बाबा साहब को सम्मानित करने के लिए अलग से कार्यक्रम आयोजित करने की भी उन्होंने घोषणा की, जिसके लिए 10 करोड़ का बजट दिल्ली सरकार ने प्रस्तावित किया है। शिक्षा को जन आंदोलन बनाने की जरूरत पर भी सिसोदिया ने बल दिया।