Delhi Budget 2023 Key Highlights In Hindi: आज यानि की 22 मार्च को दिल्ली सरकार विधानसभा में सालाना बजट पेश कर रही है, इस बजट की ख़ास बात यह है कि मनीष सिसोदिया के गिरफ़्तारी के बाद बजट पेश करने की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को दी गयी है। दिल्ली सरकार ने बजट में आम आदमी को राहत पहुँचाने के लिए तरह तरह की योजनाओं को लागु करने का विचार कर रही है। आइये जानते हैं की दिल्ली सरकार के नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने विधानसभा में क्या बजट पेश किया।
- नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली एमसीडी को दिल्ली के विकाश के लिए 850 करोड़ रुपये देने का वादा किया है।
- प्रदुषण को कम करने के लिए 1600 नई इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जायेगा।
- दिल्ली में मौजूद कूड़े को ढेर को जल्द ही समाप्त किया जायेगा।
- दिल्ली के 57 बस अड्डों का विद्युतीकरण किया जायेगा, इसके साथ ही तीन बस अड्डों को एयरपोर्ट के तर्ज पर तैयार किया जायेगा।
- पिछले साल की तुलना में दिल्ली वालों की आय में 15 फीसदी का इजाफा।
- दिल्ली वासियों को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए 26 नए फ्लाईओवर/अंडरपास ब्रिज और 3 नए डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा।
- दिल्ली में मौजूद पीडब्ल्युडी सड़क नेटवर्क का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
- 2015 की तुलना में दिल्ली का बजट 90 फीसदी बढ़ा।
- दिल्ली में 500 जगहों पर तिरंगा लगाया गया, जल्द ही दिल्ली तिरंगों का शहर होगा।
- दिल्ली के नेहरू प्लेस और नजफगढ़ में मॉर्डन बस टर्मिनल का निर्माण किया जायेगा।
- सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर केजरीवाल का ट्वीट, बीजेपी ने दिया ये जवाब
- भारत में बड़ी संख्या में मौजूद है खराब ड्राइविंग स्किल्स वाले ड्रायवरों, कुछ इस प्रकार की है सूची
Facebook Comments