Delhi Police Tracking Wrestler Sushil Kumar: प्रॉपर्टी को लेकर दिल्ली में पहलवान के दो गुटों में हुई मारपीट के बाद एक पहलवान की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस को इस वक्त ओलिंपिक मेडल में भारत के लिए पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार की तलाश है। इसके लिए दिल्ली पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी भी की जा रही है।
एफआईआर में सुशील कुमार का नाम
दिल्ली पुलिस सुशील कुमार को इसलिए तलाश रही है, क्योंकि पहलवान के जो दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी, उसमें बताया जा रहा है कि सुशील कुमार भी शामिल थे। यही कारण है कि पुलिस सुशील कुमार का नाम भी एफआईआर में लिख चुकी है। साथ ही पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि एक बार सुशील कुमार पकड़े जाएं, तो उसके बाद इस मामले की जांच में बाकी खुलासे हो पाएंगे।
इस वजह से हुई मारपीट
अब तक जो जांच हुई है, उसमें यह बात सामने आई है कि छत्रसाल स्टेडियम के समीप सागर नामक एक पहलवान मॉडल टाउन में अपने दोस्तों के साथ रह रहा था। पहलवानों के बीच विवाद इसी प्रोपर्टी की वजह से हुआ था, जिसमें कि न केवल मारपीट हुई थी, बल्कि फायरिंग भी हुई थी। इसी दौरान सागर नाम के पहलवान की गोली लगने से मौत हो गई थी।
चश्मदीदों के बयान के आधार पर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सागर, अजय, अमित और प्रिंस के अलावा पहलवान सुशील कुमार भी इस जानलेवा मारपीट में शामिल थे। पुलिस ने एफआईआर में सुशील कुमार का नाम चश्मदीदों के बयान के आधार पर और जांच की बुनियाद पर लिखा है।