Delhi Reports First Death Dengue In Hindi: दिल्ली में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, दिल्ली नगर-निगम द्वारा सोमवार को जारी की गयी रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 अक्टूबर तक दिल्ली में डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया है। डेंगू मच्छर जनित बीमारी होती है। डेंगू से दिल्ली के सरिता विहार में रहने वाली 35 महिला के मौत का मामला सामने आया था। जिसके बाद दिल्ली स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन्-फानन में इलाके में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया।
दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में अक्टूबर के महीने में डेंगू के 382 मरीजों की संख्या दर्ज की गयी है, जिससे दिल्ली में इस वर्ष (2021) में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 723 हो गयी है । रिपोर्ट के मुताबिक 243 डेंगू के मरीजों की संख्या महज एक सप्ताह में सामने आये हैं।
पिछले वर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या महज 395 थी, जबकि 2019 में 644 डेंगू के मरीजों की संख्या दर्ज की गयी थी।
- दिल्ली में Ak 47 जैसे भारी हथियारों के साथ पाक आतंकी गिरफ्तार, राजधानी में हाई अलर्ट
- फरार होने की खबरों के बीच आशीष मिश्रा पुलिस लाइंस पहुंचे, लखनऊ हिंसा के हैं मुख्य आरोपी
आपको जानकारी के लिए बता दें राजधानी में सबसे अधिक डेंगू का कहर 2015 को देखने को मिला था, जिसमें 16000 से अधिक लोग प्रभावित हुए थे,(Delhi Reports First Death Dengue In Hindi) जिसमें 60 लोगों की मौत हो गयी थी।