Delhi Sabzi Mandi Area Five Storey Building Collapse: उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास एक, तीन मंज़िला इमारत पलक झपकते ही धराशायी हो गई। घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, दो मासूम बच्चों सहित कई लोगों के इस इमारत के मलबे में दबे होने की आशंका है। इतना ही नहीं, मलबे में कई गाड़ियां भी दबी हुई हैं। बताया जा रहा है कि इमारत के गिरने पर इलाके में हर तरफ अफरा तफरी मच गई थी। घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट भी किया।
सीएम अरविंद केजरीवाल की ट्वीट –
मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने अपनी ट्वीट में लिखा, “सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, ज़िला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नज़र बनाए हूं”।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह करीब 11:50 पर सब्जी मंडी इलाके से एक फोन कॉल पर इमारत गिरने की जानकारी दी गई थी। सूचना मिलते ही पांच फायर टेंडर गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि यह इमारत मलकागंज के नजदीक, दिल्ली में रॉबिन सिनेमा के सामने स्थित थी।
- दिल्ली में 1 सितंबर से खुल रहे स्कूल, बच्चों के लिए कुछ ऐसी होगी व्यवस्था
- दिल्ली सरकार के इस अभियान के मेंटर बनेंगे सोनू सूद, केजरीवाल ने किया यह ऐलान
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में इमारत ढहने का यह किस्सा कोई नया नहीं है। इससे पहले रविवार के दिन तेज बारिश के कारण दिल्ली के नरेला में भी एक पुरानी इमारत इसी तरह पल भर में ढह गई थी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई।