Delhi University Admission Expected: सीबीएसई और इसके बाद आईसीएसई बोर्ड के भी कोरोना महामारी की वजह से 12वीं की परीक्षा को रद्द करने के बाद देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई थीं कि यहां पर एडमिशन की प्रक्रिया किस तरीके से होगी। ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी(Delhi University) के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने यह साफ कर दिया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर ही होगी।
इतनी सीटों पर होगा एडमिशन(Delhi University Admission Expected)
पीसी जोशी ने यह बताया है कि जुलाई में दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मेरिट के आधार पर यहां की 70 हजार से भी अधिक सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लिया जाना संभव नहीं हो रहा है। पीसी जोशी ने सीबीएसई द्वारा 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने के फैसले को भी सही बताया।
पीएम मोदी की बैठक में फैसला
पीसी जोशी ने यह भी कहा है कि सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य राज्य बोर्डों द्वारा नतीजे घोषित किए जाने के बाद ही एडमिशन की प्रक्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुरू होगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा के लिए छात्रों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता।
- पीएम मोदी से मासूम बच्ची ने की शिकायत, उपराज्यपाल ने उठाया यह कदम
- महज़ 10 हज़ार रुपये में शुरू करें ये बिज़नस और घर बैठे कमाएं मुनाफ़ा
उठ रही थी मांग
गौरतलब है कि काफी समय से छात्रों के साथ उनके अभिभावकों की तरफ से भी सीबीएसई की परीक्षाओं को लगातार रद्द करने की मांग की जा रही थी। आखिरकार सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया और पिछली बार की तरह इस बार भी नतीजे घोषित किए जाने की बात कही गई है।