Domestic Flights India: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से ही लॉकडाउन घोषित है, जिसकी वजह से सारी गतिविधियां स्थगित की गई हैं। ऐसे में अब धीरे धीरे लॉकडाउन को खोलने की कवायद की जा रही है और इसी सिलसिले में दो महीने बाद एक बार फिर से घरेलू उड़ाने शुरु की गई हैं। जी हां, घरेलू उड़ाने मार्च से ही बंद हैं, लेकिन अब इसे खोलने का फैसला किया गया है, जिसके लिए सरकार की तरफ से कई तरह की गाइडलाइंस जारी की गई है।
कोरोना काल में जब उड़ाने फिर से शुरु हुई तो देशभर के तमाम एयरपोर्ट से तरह तरह की तस्वीरें सामने आई। जी हां, एयरपोर्ट का नजारा पहले के मुकाबले काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। बता दें कि कई राज्यों ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करने का भी फैसला किया है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखा ऐसा नजारा – Domestic Flights India
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि कई फ्लाइट्स बिना किसी सूचना के रद्द कर दी गई, जिसके बाद लोगों को घर वापस लौटना पड़ा। खैर, दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी दिखाई दे रही है।
तमिलनाडु: मास्क लगाए दिखें लोग
तमिलनाडू एयरपोर्ट पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दी, जिसमें से सभी ने मास्क लगाया हुआ है और साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का भी पालन किया जा रहा है। हालांकि, पहले के मुताबिक, फिलहाल एयरपोर्ट पर भारी भरकम भीड़ देखने को नहीं मिल रही है।
Domestic Flights India – कुछ ऐसा रहा महाराष्ट्र एयरपोर्ट का नजारा
महाराष्ट्र सरकार ने आखिरी वक्त पर फ्लाइट्स को चालू करने की अनुमति दी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर भीड़ दिखाई दी। बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना जोन बन गया है, जहां अकेले ही 50 हजार के पार कोरोना मरीज हैं।
यह भी पढ़े:
- लॉकडाउन की वजह से फीकी पड़ी ईद की मिठास, तस्वीरों में देखें मजिस्दों का नजारा
- 1200 KM साइकिल चलाकर बाप को ले आई दरभंगा की बेटी, इवांका ट्रंप हुईं फिदा
छत्तीसगढ़: एयरपोर्ट पर दिखाई दी कम भीड़
छत्तीसगढ़ के एयरपोर्ट पर लोगों की कम भीड़ दिखाई दी। यहां पर एक या दो ही यात्री दिखाई दिए। बता दें कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। याद दिला दें कि पूरे भारत में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 38 हजार पार कर चुकी है।