Hema Malini calls for grand Krishna temple in Mathura: मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने अब मांग की है कि अयोध्या(Ayodhya) और काशी(kashi) के बाद अब उनके निर्वाचन क्षेत्र मथुरा(Mathura) को भी भव्य मंदिर मिलना चाहिए. इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं भाजपा सांसद ने कहा कि वह सोमवार को एक आमंत्रण पर काशी जा रही हैं।
मथुरा को भी बताया महत्वपूर्ण
रविवार को इंदोर में मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर(Kashi Vishwanath Dham Corridor) का हवाला देकर कहा, ‘राम जन्मभूमि और काशी के कायाकल्प के बाद स्वाभाविक रूप से मथुरा भी बहुत महत्वपूर्ण है। प्यार और स्नेह के प्रतीक भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा की सांसद होने के नाते मैं कहूंगी कि एक भव्य मंदिर यहां भी होना चाहिए। एक मंदिर तो यहां पहले से ही है और मोदी जी द्वारा विकसित काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह अब इसे भी नया रूप दिया जा सकता है. अयोध्या और काशी के बाद मथुरा(Mathura) का भी उद्धार बनता है, जो कि अभी तक नहीं हुआ। “
कठिन काम को भी बनाया गया आसान
हेमा मालिनी(Hema Malini) ने एक सवाल पर कहा कि, काशी विश्वनाथ(Kashi Vishwanath) का कायाकल्प और पुनर्विकास बहुत कठिन काम था। यह मोदी जी की दूरदर्शिता को दर्शाता है। मथुरा में भी ऐसा ही होगा।”
इंदौर को बताया सब्सके खास
लंबे समय के बाद इंदौर आईं हेमा मालिनी(Hema Malini) ने कहा कि यह उनका पसंदीदा शहर है और इस बार वो यहां से यह राज जानकर ही जाएंगी कि आखिर यह शहर हर बार शहर स्वच्छता में पहले क्रम पर कैसे आता है? रविवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान देश के जाने माने बांसुरी वादक पद्मविभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया व शास्त्रीय गायिका पद्मभूषण बेगम परवीन सुलताना के साथ उन्हें हरि सम्मान से सम्मानित भी किया गया।
- सुरक्षा खतरों को देखते हुए चारधाम सड़क चौड़ीकरण परियोजना हुई मंजूर, कनेक्ट होंगे 4 शहर
- यूपी में बन रहा है एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानिए इसकी 12 खूबियां