IMA Letter To PM Modi Against Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव के विरुद्ध इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। आईएमए की तरफ से बाबा रामदेव पर कोरोना के टीके को लेकर भ्रामक और गलत बयान दिए जाने का आरोप लगाया गया है और इसे लेकर आईएमए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) को एक चिट्ठी भी लिखकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।
आईएमए ने अपनी चिट्ठी में लिखा
आईएमए(IMA) ने अपनी चिट्ठी में यह आरोप लगाया है कि एलोपैथी और डॉक्टरों के बारे में भी बाबा रामदेव ने विवादित बयान दिए हैं। इसलिए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी जरूरी है। अपनी चिट्ठी में आईएमए ने लिखा है कि पतंजलि(Patanjali) के मालिक रामदेव(Ramdev Baba) टीकाकरण अभियान के बारे में भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं। इसे रोका जाना बहुत ही जरूरी है। इनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
बाबा रामदेव के वीडियो का जिक्र
कुछ दिनों पहले ही बाबा रामदेव का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बाबा रामदेव को यह कहते हुए सुना गया था कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद 10 हजार से भी अधिक डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इसी के बाद आईएमए ने यह कदम उठाया है। आईएमए ने चिट्ठी में यह बात लिखी है कि हम बड़े दर्द के साथ आपके संज्ञान में यह बात ला रहे हैं कि वीडियो में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद 10 हजार डॉक्टरों के मरने और एलोपैथिक दवाइयों की वजह से लाखों लोगों की मौत की बात कही गई है।
यह भी पढ़े
- इस नए डिजिटल नियम के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा व्हाट्सएप, याचिका में की यह मांग
- पीएम मोदी के भावुक होने पर उड़ाया मजाक, तो कंगना ने यूं लगाई लताड़
भेजा मानहानि का नोटिस
गौरतलब है कि इससे पहले आईएमए उत्तराखंड एलोपैथी डॉक्टरों पर बाबा रामदेव की टिप्पणी को लेकर उन्हें 1000 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेज चुका है