Indore Smart Class For Visually Impaired Students: स्मार्ट क्लासरूम का लाभ अब मध्य प्रदेश में विजुअली इंपेयर्ड स्टूडेंट्स भी ले पाएंगे। जी हां, नेत्रहीन बच्चों के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर में एक स्मार्ट क्लासरूम शुरू किया गया है, जो कि अपने आप में इस तरह की पहली पहल भी है।
इस स्कूल में शुरू हुआ स्मार्ट क्लासरूम
इंदौर के परदेसीपुरा में स्थित एक सरकारी स्कूल में सांसद शंकर लालवानी द्वारा एनी स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया गया है। एनी को दुनिया की ऐसी पहली ब्रेल लिटरेसी डिवाइस(Braille Literacy Device) होने का गौरव हासिल है, जिसकी मदद से नेत्रहीन छात्र न केवल पढ़ाई-लिखाई कर सकते हैं, बल्कि ब्रेल लिपि में आराम से टाइप भी कर सकते हैं।
सेल्फ लर्निंग डिवाइस
इस लाजवाब डिवाइस के आ जाने से अब विजुअली इंपेयर्ड बच्चों के लिए भी पढ़ाई-लिखाई(Smart Class For Visually Impaired Students) पहले से आसान हो जाएगी। एनी की खासियत यह है कि इसे सेल्फ लर्निंग डिवाइस(Self Learning Device) के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि नेत्रहीन छात्र बिना किसी की मदद लिए खुद से इसका प्रयोग करके लाभ ले सकते हैं।
भाषाओं के साथ अंकों का भी ज्ञान
इस डिवाइस का इस्तेमाल करके स्टूडेंट्स संख्या के बारे में अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा केवल अंग्रेजी ही नहीं, बल्कि अन्य भाषाओं के शब्द भी स्टूडेंट्स इसके जरिए सीख सकते हैं। एनी डिवाइस अंग्रेजी के साथ हिंदी, मराठी, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में भी उपलब्ध है। अब तक अपने देश में आठ नेत्रहीन विद्यालय ऐसे हैं, जहां एनी डिवाइस को इस्तेमाल में लाया जा रहा है।
यह भी पढ़े
- दिल्ली पुलिस ने क्यों लिखा ‘अब पावरी नहीं हो रही है’, पढ़ें यह वायरल ट्वीट
- सोनू सूद से नेपाली युवक ने लगाई मदद की गुहार, जज्बे की मुरीद हुई दुनिया
इन भाषाओं में भी होगा उपलब्ध
मलयालम और तमिल भाषाओं में भी जल्द ही यह डिवाइस उपलब्ध होने जा रही है। बेंगलुरु के एक स्टार्टअप ने इस बेहतरीन डिवाइस को तैयार किया है। इसकी मदद से विजुअली इंपेयर्ड छात्र भी अब सामान्य छात्रों की तरह ही शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।