Jat Education Society Election Hisar: जाट एजुकेशन सोसायटी चुनाव के लिए पूर्व मंत्री कंवल सिंह के निर्देशन में पंचायती उम्मीदवार पैनल में, सुखबीर गोयत प्रधान व राजबीर सिंह बूरा उप प्रधान के पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। प्रधान पद के उम्मीदवार सुखबीर गोयत प्रसिद्ध सरकारी वकील रह चुके हैं तथा सेवानिवृत्ति के बाद से समाज के कल्याण व उत्थान से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। पंचायती उम्मीदवार के तौर पर समाज ने जो भरोसा दिखाया है उस पर खरा उतरने का दृढ़संकल्प लिए सुखबीर गोयत ने जाट एजुकेशन सोसाइटी में फैले हुए भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा बनाया है। उनके अनुसार किसी भी समाज के उत्थान व प्रगतिशील होने में शिक्षा एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है तथा उनका पैनल चयनित होने के बाद जाट संस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त करके चौधरी छोटू राम के सिध्दांतो पर सुचारू रूप से चलाते हुए समाज के प्रति अपनी सभी ज़िम्मेदारियों का निर्वाह निष्ठा, लगन तथा सम्पूर्ण पारदर्शिता से करेगा। वहीं पंचायती पैनल में उपप्रधान पद के लिए राजबीर सिंह बूरा, महासचिव पद के लिए सुखबीर सिंह सिवाच तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश ढाँडा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। ये सभी अपने अपने कार्यक्षेत्र में गणमान्य व्यक्ति हैं तथा समाजसेवी के रूप में प्रसिद्ध हैं।
यह भी पढ़ें
- “मोदी उपनाम” के मानहानि केस में राहुल गाँधी को हुई 2 साल की सजा। छिन सकती है लोकसभा सदस्यता।
- दिल्ली के बजट में सरकार ने की बड़ी घोषणाएं, एयरपोर्ट की तर्ज पर होंगे बस अड्डे।